Delta Corp एक साल के निचले स्तर पर, इस कारण शेयर आए लोअर सर्किट पर

कैसिनो चेन डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयरों में आज भारी दबाव दिख रही है। GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) नोटिस पर आज यह 10 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया। यह इसके लिए एक साल का निचला स्तर है। डेल्टा कॉर्प पर बकाया राशि और बढ़ गई है। जानिए इस पर कितना बकाया है और कंपनी का इस मामले में क्या कहना है?

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
बकाए के नोटिस को लेकर Delta Corp का कहना है कि टैक्स अधिकारियों ने जितना क्लेम किया है, वह ग्रॉस रेक अमाउंट की बजाय ग्रॉस बेट वैल्यू के ऊपर कैलकुलेट किया गया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कैसिनो चेन डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयरों में आज भारी दबाव दिख रही है। GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) नोटिस पर आज यह 10 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट 126 रुपये (Delta Corp Share Price) पर आ गया। यह इसके लिए एक साल का निचला स्तर है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 8.79 फीसदी की गिरावट के साथ 127.70 रुपये पर बंद हुआ है। शेयरों में बिकवाली का यह दबाव इसकी सब्सिडियरी डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) को 6384 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है। इससे पहले भी डेल्टा कॉर्प को जीएसटी नोटिस मिल चुका है। डेल्टाटेक गेमिंग (पूर्व नाम गॉसियन नेटवर्क्स) Adda52 और Addagames जैसे गेमिंग ऐप चलाती है।

    अब चुकाने हैं 23206 करोड़ रुपये

    22 सितंबर को डेल्टा कॉर्प को 11140 करोड़ रुपये के टैक्स बकाए का नोटिस मिला था। इसके अलावा कंपनी की तीन सब्सिडियरीज कैसिनो, डेल्टिन डेंजोंग, हाईस्ट्रीट क्रूजेज और डेल्टा प्लेजर क्रूजेज को 5682 करोड़ रुपये का नोटिस मिला था। डेल्टाटेक गेमिंग को मिले 6384 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस को मिलाकर अब डेल्टा कॉर्प पर कुल देनदारी 23206 करोड़ रुपये की हो गई है। इसकी तुलना में डेल्टा कॉर्प का फुल मार्केट कैप करीब 3400 करोड़ रुपये है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक डेल्टाटेक गेमिंग अगर टैक्स बकाया नहीं चुकाती है तो इसे सेंट्रल जीएसटी एक्ट, 2017 के सेक्शन 74(1) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।


    Multibagger Stocks: लॉन्ग ही नहीं, शॉर्ट टर्म में भी पैसों की झमाझम बारिश, अब भी इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में है दम

    Delta Corp का क्या कहना है?

    बकाए के नोटिस को लेकर कंपनी का कहना है कि टैक्स अधिकारियों ने जितना क्लेम किया है, वह ग्रॉस रेक अमाउंट की बजाय ग्रॉस बेट वैल्यू के ऊपर कैलकुलेट किया गया है। डेल्टा कॉर्प का कहना है कि यह पूरी इंडस्ट्री का इश्यू है और कई प्रतिनिधियों ने इंडस्ट्री लेवल पर सरकार से इसका जिक्र भी कर चुके हैं। अब दिक्कत की बात करें तो जीएसटी काउंसिल ने खरीदे गए चिप की पूरी वैल्यू पर 28 फीसदी की जीएसटी लगाने का फैसला किया है जिससे ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां और कैसिनो परेशान हैं। फुल वैल्यू पर जीएसटी लगाने की मतलब है कि अगर कोई प्लेयर 100 रुपये की चिप खरीदता है तो उसे दांव लगाने के लिए 28 रुपये काटकर सिर्फ 72 रुपये ही मिलेंगे। इससे पहले नेट हाउस विनिंग्स पर जीएसटी लगाई जाती थी।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Oct 16, 2023 10:33 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।