Credit Cards

Demat Accounts: लगातार बढ़ रही Groww, 25% मार्केट पर कब्जा, Zerodha का दबदबा हो रहा फीका

Demat Accounts: ब्रोकरेज मार्केट में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ग्रो (Groww) का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसका दबदबा 25 फीसदी से भी अधिक हो गया है। वहीं जीरोधा (Zerodha) की बात करें तो ब्रोकरेज मार्केट में इसकी चमक और फीकी हुई है। एनएसई एक्टिव क्लाइंट्स के मुताबिक स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट में टाइगर ग्लोबल के निवेश वाली फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म ग्रो की हिस्सेदारी 25.1 फीसदी है

अपडेटेड Aug 15, 2024 पर 11:01 AM
Story continues below Advertisement
स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट में Groww का मार्केट शेयर मासिक आधार पर 0.41 फीसदी बढ़कर 25.1 फीसदी पर पहुंच गया। दूसरे नंबर पर Zerodha है जिसका मार्केट शेयर 0.25 फीसदी गिरकर 17.1 फीसदी रह गया।

Demat Accounts: ब्रोकरेज मार्केट में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ग्रो (Groww) का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसका दबदबा 25 फीसदी से भी अधिक हो गया है। वहीं जीरोधा (Zerodha) की बात करें तो ब्रोकरेज मार्केट में इसकी चमक और फीकी हुई है। एनएसई एक्टिव क्लाइंट्स के मुताबिक स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट में टाइगर ग्लोबल के निवेश वाली फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म ग्रो की हिस्सेदारी 25.1 फीसदी है। मासिक आधार पर इसमें 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान जीरोधा का मार्केट शेयर 0.25 फीसदी गिरकर जुलाई में 17.1 फीसदी रह गई।

बाकी ब्रोकरेज फर्मों की क्या है स्थिति?

स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट में ग्रो का मार्केट शेयर मासिक आधार पर 0.41 फीसदी बढ़कर 25.1 फीसदी पर पहुंच गया। दूसरे नंबर पर जीरोधा है जिसका मार्केट शेयर 0.25 फीसदी गिरकर 17.1 फीसदी रह गया। इसके बाद एंजेल वन है जिसका मार्केट शेयर 0.09 फीसदी बढ़कर 15.3 फीसदी पर पहुंच गया। एनएसई एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या के हिसाब से देखें तो ग्रो के क्लाइंट मासिक आधार पर 4.9 फीसदी उछलकर 1.15 करोड़ और जीरोधा के क्लाइंट्स 1.7 फीसदी उछलकर 78 लाख पर पहुंच गए। एंजेल वन के क्लाइंट्स की संख्या 3.8 फीसदी उछलकर 70 लाख और अपस्टॉक्स की संख्या 2.7 फीसदी बढ़कर 27 लाख पर पहुंच गई।


जुलाई में खुले 45 लाख डीमैट खाते

पिछले महीने जुलाई 2024 में कैपिटल मार्केट्स में 45 लाख डीमैट खाते खुले और अब डीमैट खातों की संख्या 16.7 करोड़ पर पहुंच गई। एनएसई पर एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या मासिक आधार पर 3.2 फीसदी उछलकर 4.57 करोड़ पर पहुंच गई। इसमें देश के टॉप-5 डिस्काउंट ब्रोकर्स की 64.6 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले साल जुलाई में एनएसई के एक्टिव क्लाइंट्स में टॉप-5 डिस्काउंट ब्रोकर्स की हिस्सेदारी 58.1 फीसदी पर थी।

OLA Electric Business Strategy: IPO के बाद अब इस काम पर ओला इलेक्ट्रिक का फोकस, भाविश अग्रवाल ने किया खुलासा

Layoff News: Cisco से 7% एंप्लॉयीज की होगी छुट्टी, उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद बड़ा फैसला

खतरनाक! हर बाइट के साथ प्लास्टिक खा रहे हम, ब्रांडेड नमक और चीनी भी नहीं हैं सुरक्षित

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।