Get App

पॉलिसी से मजबूत पुश के बाद भी बाजार ज्यादा नहीं चला, शॉर्ट टर्म में मार्केट से दूर रहने की रणनीति बेहतर - सुशील केडिया

सुशील का कहना है कि चाहे RSI हो, चाहे ROC हो या चाहे कोई भी मोमेंट इंडीकेटर हों, वो नया हाई नहीं बना पा रहे हैं। मोमेंटम में कोई ब्रेक आउट नहीं है। हां, भाव थोड़े से उछले हैं। जितनी मजबूत पॉलिसी आई है उसकी तुलना में बाजार की रिएक्शन बहुत संतोषजनक नहीं रहा है। ऐसे में बाजार में सावधानी बरतने की जरूरत है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 2:12 PM
पॉलिसी से मजबूत पुश के बाद भी बाजार ज्यादा नहीं चला, शॉर्ट टर्म में मार्केट से दूर रहने की रणनीति बेहतर - सुशील केडिया
सुशील केडिया की राय है कि पॉलिसी से मजबूत पुश के बाद भी बाजार ज्यादा नहीं चला है। इतनी मजबूत पॉलिसी के बाद ज्यादा तेजी की उम्मीद थी

बाजार में RBI की पॉलिसी के बाद से अच्छा मोमेंटम देखने को मिला है। खास कर बैंकिंग और एनबीएफसी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बाजार में पिछले 3-4 में एक मिनी ब्रेकआउट सा देखने को मिला है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि आरबीआई की पॉलिसी में जिस तरह की पुश देने की कोशिश की गई है बाजार पर वैसा असर देखने को नहीं मिला है।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार की मौजूदा तेजी कोई शानदार ब्रेकआउट नहीं है, यह एक ट्रैप है। इस समय मोमेंटम की जो परिभाषा है वह मैच नहीं हो रही है। चाहे RSI हो, चाहे ROC हो या चाहे कोई भी मोमेंट इंडीकेटर हों, वो नया हाई नहीं बना पा रहे हैं। मोमेंटम में कोई ब्रेक आउट नहीं है। हां, भाव थोड़े से उछले हैं। जितनी मजबूत पॉलिसी आई है उसकी तुलना में बाजार की रिएक्शन बहुत संतोषजनक नहीं रहा है। ऐसे में बाजार में सावधानी बरतने की जरूरत है।

ट्रेडरों के लिए सुशील की सलाह है कि इस समय बुल ट्रैप में फंसने का डर है। ऐसे में 1-2 दिन इंतजार करें। अगर मामला ठंडा पड़ना शुरू होता हो तो हो सकता है कि बिकवाली करके कमाई करने के मौके मिलें।

सुशील केडिया को आईटी शेयर अच्छे लग रहे हैं। उनका मानना है कि अगर निफ्टी में गिरावट आती भी है तो आईटी के शेयरों में तेजी आएगी। टेक महिंद्रा, एम्फेसिस, इंफोसिस और एलटीआई माइंड ट्री सुशील के पसंदीदा शेयर हैं। आईटी में आगे अच्छा आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें