बाजार में RBI की पॉलिसी के बाद से अच्छा मोमेंटम देखने को मिला है। खास कर बैंकिंग और एनबीएफसी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बाजार में पिछले 3-4 में एक मिनी ब्रेकआउट सा देखने को मिला है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि आरबीआई की पॉलिसी में जिस तरह की पुश देने की कोशिश की गई है बाजार पर वैसा असर देखने को नहीं मिला है।
