Credit Cards

Dev IT Share: डिविडेंड का ऐलान करने की तैयारी, 12 नवंबर को होने वाली है बोर्ड की बैठक

Dev IT Share: देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 13 नवंबर 2024 को शाम 04.00 बजे कंपनी के रिजस्टर्ड ऑफिस में आयोजित की जाएगी। इसके शेयरों ने पिछले 6 महीने मे 41 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है

अपडेटेड Nov 07, 2024 पर 9:53 PM
Story continues below Advertisement
आईटी कंपनी देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बोर्ड की बैठक 12 नवंबर 2024 को होने वाली है।

Dev IT Technology Share: आईटी कंपनी देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बोर्ड की बैठक 12 नवंबर 2024 को होने वाली है। इस बैठक में अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 7 नवंबर को एक फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 152.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 343.68 करोड़ रुपये है।

Dev IT ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 13 नवंबर 2024 को शाम 04.00 बजे कंपनी के रिजस्टर्ड ऑफिस में आयोजित की जाएगी। कंपनी के मुताबिक इस बैठक का एजेंडा है-


1. 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स के साथ-साथ ‘लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट’ पर विचार करना और उन्हें मंजूरी देना।

2. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर अंतरिम डिविडेंड, यदि कोई हो, की दर पर विचार करना और उसकी सिफारिश करना।

3. अध्यक्ष की अनुमति से किसी अन्य एजेंडे पर विचार करना।

Dev IT ने 6 महीने में दिया 41 फीसदी रिटर्न

देव आईटी के शेयरों ने पिछले 6 महीने मे 41 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 144 फीसदी का मुनाफा हुआ है। देव आईटी को एक लीडिंग केमिकल प्रोडक्ट कंपनी के लिए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर का साइज ₹3.1 मिलियन या ₹31 लाख है। देव आईटी को मिले अन्य ऑर्डर में पब्लिक सेक्टर यूनिट के लिए मॉडर्नाइजेशन को बढ़ावा देना शामिल है, जिसका ऑर्डर साइज ₹1.2 मिलियन या ₹12 लाख है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।