पिछले हफ्ते में निफ्टी और निफ्टी बैंक दोनों में बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी 0.31 प्रतिशत या 63 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं बैंक निफ्टी 0.42 प्रतिशत या 185 अंक चढ़कर बंद हुआ था। विदेशी निवेशकों ने बाजार पर बुलिश रवैया अपनाया। पिछले हफ्ते FII ने 1474 करोड़ रुपये की खरीदारी की। हालांकि FII ने पिछले हफ्ते सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बाजार में बिकवाली की थी। इसके साथ ही घरेलू निवेशकों ने भी भारतीय बाजार को सपोर्ट किया। DII ने 2110 करोड़ रुपये की खरीदारी की। सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि इसमें 19853-19881 के बीच अभी भी कठिन सप्लाई जोन नजर आ रहा है।