Dilip Buildcon Stock: देश की सबसे बड़ी रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयरों में आज लगभग 4 फीसदी की तेजी आई है। NSE पर यह स्टॉक 238.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में इस कंपनी को बड़े पैमाने पर रोड कंस्ट्रक्शन के ऑर्डर मिले हैं, जिसके चलते निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कंपनी ने कहा कि उसे कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सड़क बनाने के लिए 6,167 करोड़ रुपये के चार ऑर्डर मिले हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में लगभग 45 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। ऐसे में यह लेवल निवेशकों के लिए खरीदारी का बढ़िया मौका हो सकता है।
बता दें कि दिलीप बिल्डकॉन देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है। कंपनी सिंचाई, शहरी विकास और खनन क्षेत्रों में भी एक जानी-मानी एंटिटी है।
6,167 करोड़ रुपये के मिले चार ऑर्डर
दिलीप बिल्डकॉन को रोड कंस्ट्रक्शन के जो चार ऑर्डर हासिल हुए हैं, इनमें से सबसे बड़ा ऑर्डर छत्तीसगढ़ राज्य में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत फोर लेन उरगा-पत्थलगांव सेक्शन NH-130A का निर्माण है, जिसकी कीमत 1,955 करोड़ रुपये है. कंपनी को इस प्रोजेक्ट को 30 महीने के भीतर पूरा करना है। इसके अलावा, कंपनी को कर्नाटक में 1,589 करोड़ रुपये की लागत से मराडगी एस एंडोला से बसवंतपुर (अक्कलकोट-केएनटी/टीएस बॉर्डर का पैकेज-III) तक छह लेन रोड निर्माण का काम भी मिला है। इसे पूरा करने की अवधि भी 30 महीने है। अन्य दो ऑर्डर में NH-563 के करीमनगर-वारंगल सेक्शन को फोर लेन का बनाने और झारखंड में "महगामा-हंसडीहा को फोन लेन बनाने का काम शामिल है।
एनालिस्ट्स भी इस शेयर को लेकर बुलिश दिख रहे हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज को इनफ्लो में इंप्रुवमेंट और पुरानी परियोजनाओं के पूरा होने के कारण वित्त वर्ष 2023 से एग्जीक्यूशन में रिकवरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने मार्जिन में सुधार की उम्मीद के चलते अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर करते हुए इसे‘neutral’से ‘buy’कर दिया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 284 रुपये रखा गया है। यह इसके वित्त वर्ष 2024 के अनुमानित EPS के 11 गुना पीई पर आधारित है। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मार्जिन में और सुधार होगा, क्योंकि 95 प्रतिशत लीगेसी ऑर्डर H1FY23 में एग्जीक्यूट किए गए थे और FY23 में 12 प्रतिशत से 13 प्रतिशत मार्जिन का अनुमान लगाया गया था। इसके अलावा, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भी अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है और इसके लिए 340 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।