Market Insights : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि अगर इस समय बाजार को एक छोटी से अच्छी खबर भी मिल जाए तो इसमें जोरदार तेजी आ सकती है। बाजार अब तक सारी खराब खबरों को पचा चुका है। एफआईआई भी किनारे बैठ कर इंतजार कर रहे हैं कि कब अच्छा मौका मिले और वे हमारे बाजारों में हाथ आजमाएं। आज भारत और अमेरिका के बीच कोई अच्छी ट्रेड डील हो जाती है तो बाजार में जोश भर जाएगा।
