Get App

Dish TV के शेयरों में आई 20% की उछाल, यस बैंक से लड़ाई के बीच चेयरमैन जवाहर लाल गोयल 26 सितंबर को छोंडगे पद

डिश टीवी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर यस बैंक (Yes Bank) पिछले काफी समय से डिश टीवी के बोर्ड को नए सिरे से गठित करने और जवाहर लाल गोयल को डायरेक्ट पद से हटाने की कोशिश कर रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2022 पर 4:56 PM
Dish TV के शेयरों में आई 20% की उछाल, यस बैंक से लड़ाई के बीच चेयरमैन जवाहर लाल गोयल 26 सितंबर को छोंडगे पद
Dish TV के शेयर कारोबार खत्म होने के समय बीएसई पर 19.00% बढ़कर 14.34 रुपये पर बंद हुए

Dish TV Shares: डीटीएच सेवा मुहैया कराने वाली डिश टीवी (Dish TV) के शेयरों में गुरुवार 1 सितंबर को दिन के कारोबार के दौरान 20 फीसदी की भारी उछाल आई। कंपनी के शेयरों में यह उछाल इस जानकारी के बाद आई है कि उसके चेयरमैन जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goel) कंपनी के डायरेक्टर पद से हटने के लिए तैयार हो गए है। दरअसल डिश टीवी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर यस बैंक (Yes Bank) पिछले काफी समय से डिश टीवी के बोर्ड को नए सिरे से गठित करने और जवाहर लाल गोयल को डायरेक्ट पद से हटाने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान डिश टीवी और यस बैंक के बीच काफी कॉरपोरेट लड़ाई देखने को मिली। हालांकि जवाहर लाल गोयल के हटने से अब यस बैंक इस लड़ाई में जीतती हुई दिख रही है।

डिश टीवी के शेयर कारोबार खत्म होने के समय बीएसई पर 19.00 फीसदी बढ़कर 14.34 रुपये पर बंद हुए। वहीं एनएसई पर 18.67 फीसदी बढ़कर 14.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। डिश टीवी के शेयरों में पिछले तीन सालों में आई यह अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है।

डिश टीवी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके चेयरमैन जवाहर लाल गोयल 26 सितंबर को होने वाली सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में अपना पद छोड़ देंगे। बता दें कि जून में हुई एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में शेयरधारकों ने गोयल को फिर से कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें