Dish TV Shares: डीटीएच सेवा मुहैया कराने वाली डिश टीवी (Dish TV) के शेयरों में गुरुवार 1 सितंबर को दिन के कारोबार के दौरान 20 फीसदी की भारी उछाल आई। कंपनी के शेयरों में यह उछाल इस जानकारी के बाद आई है कि उसके चेयरमैन जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goel) कंपनी के डायरेक्टर पद से हटने के लिए तैयार हो गए है। दरअसल डिश टीवी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर यस बैंक (Yes Bank) पिछले काफी समय से डिश टीवी के बोर्ड को नए सिरे से गठित करने और जवाहर लाल गोयल को डायरेक्ट पद से हटाने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान डिश टीवी और यस बैंक के बीच काफी कॉरपोरेट लड़ाई देखने को मिली। हालांकि जवाहर लाल गोयल के हटने से अब यस बैंक इस लड़ाई में जीतती हुई दिख रही है।