Credit Cards

Dividend Alert: श्री सीमेंट ने किया 105 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, प्रॉफिट में दिखा इजाफा

इससे पहले इसी साल जनवरी में कंपनी ने 50 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की थी ताजा घोषणा के साथ पूरे वित्त वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 105 रुपये प्रति शेयर हो गया है

अपडेटेड May 14, 2024 पर 8:23 PM
Story continues below Advertisement
इस कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

सीमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी श्री सीमेंट लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही की कमाई के साथ वित्त वर्ष 2024 के लिए 105 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। यह घोषणा इंवेस्टर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि यह 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर 550% का डिविडेंड है।

रिकॉर्ड डेट

इससे पहले इसी साल जनवरी में कंपनी ने 50 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। ताजा घोषणा के साथ पूरे वित्त वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 105 रुपये प्रति शेयर हो गया है। हालांकि, इस डिविडेंड के भुगतान को आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरहोल्डर की मंजूरी मिलने की जरूरत है। अभी तक हाल ही में घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है।


मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

श्री सीमेंट ने वित्त वर्ष 2024 के लिए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में कुल मिलाकर 1429 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 914 करोड़ रुपये के मुकाबले 56% की बढ़ोत्तरी है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय भी 4492 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 3803 करोड़ रुपये की तुलना में 18% अधिक है।

2023 में 100 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड

वित्तीय वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने कुल 100 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की थी। मार्च तिमाही के लिए श्री सीमेंट ने ₹661.8 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक सर्वे में अनुमानित प्रॉफिट 608 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुनाफे से पहले ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और EBITDA, मार्जिन और रेवेन्यू भी उम्मीदों से अधिक रहे। साल-दर-साल के आधार पर श्री सीमेंट का EBITDA मार्जिन 730 अंकों से बढ़ा है।

श्री सीमेंट को उम्मीद

आगे चलकर कंपनी को उम्मीद है कि सीमेंट की मांग मजबूत बनी रहेगी, जिसे सरकार के बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर, अचल संपत्ति सेक्टर में निरंतर एक्टिविटी और अच्छे मानसून की उम्मीदों से बल मिलेगा। श्री सीमेंट के शेयर मंगलवार को ₹26,072 पर स्थिर रहे। पिछले 12 महीनों में इस स्टॉक में केवल 6% की बढ़त हुई है, जबकि 2024 में अब तक इसमें 8.5% की गिरावट आई है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।