Dividend Stock: प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड (PGHH) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 110 प्रति इक्विटी शेयर (₹10 फेस वैल्यू) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड का भुगतान 7 मार्च 2025 को या उससे पहले किया जाएगा। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.75 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 13855.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 44,975 करोड़ रुपये पर आ गया।