Credit Cards

Dividend & Stock Split Alert: अगले हफ्ते इन कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर करेंगे ट्रेड, चेक करें पूरी डिटेल

अगले हफ्ते कई कंपनियों के डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट से जुड़े कॉर्पोरेट एक्शन पर नजरें रहेंगी। Hexaware, Sanofi, Mazagon Dock और Akme Fintrade जैसे स्टॉक्स 15-17 अप्रैल के बीच एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड Apr 12, 2025 पर 11:46 PM
Story continues below Advertisement
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹3 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

 Dividend & Stock Split Alert: अगले सप्ताह कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और अन्य कॉर्पोरेट एक्शन के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इन कंपनियों में Mazagon Dock Shipbuilders Ltd, Sanofi Consumer Healthcare Ltd, Hexaware Technologies Ltd, Quess Corp Ltd, और Akme Fintrade (India) Ltd शामिल हैं। एक्स-डेट्स 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 के बीच हैं।

Mazagon Dock देगी डिविडेंड

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹3 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने 16 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। डिविडेंड का भुगतान 7 मई 2025 से पहले कर दिया जाएगा।


कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 'वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹5 पूर्ण चुकता प्रति इक्विटी शेयर पर ₹3 का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने इसके लिए बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है।'

Hexaware से ₹5.75 का डिविडेंड

Hexaware Technologies Limited ने ₹1 फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹5.75 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान हेतु 15 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट तय की है। रिकॉर्ड डेट के अंत तक जिन पात्र शेयरधारकों के नाम रजिस्टर में होंगे, वे इस डिविडेंड के लिए योग्य माने जाएंगे।

Sanofi देगी ₹55 का डिविडेंड

Akme Fintrade (India) Ltd ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसमें ₹10 फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब ₹1 फेस वैल्यू के 10 शेयरों में विभाजित होगा। इसके लिए 17 अप्रैल को एक्स-डेट और 18 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। Sanofi Consumer Healthcare Ltd ने अपने ₹55 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट में बदलाव करते हुए अब 17 अप्रैल 2025 तय की है।

अगले हफ्ते के डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, राइट इश्यू

कंपनी एक्स-डेट उद्देश्य रिकॉर्ड डेट
Energy Infrastructure Trust 15-अप्रैल-2025 इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (InvIT) 15-अप्रैल-2025
Hexaware Technologies Ltd 15-अप्रैल-2025 अंतरिम लाभांश – ₹5.75 15-अप्रैल-2025
Kapil Raj Finance Ltd 15-अप्रैल-2025 स्टॉक स्प्लिट – ₹10 से ₹1 प्रति शेयर 15-अप्रैल-2025
Onesource Industries And Ventures Ltd 15-अप्रैल-2025 इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू 15-अप्रैल-2025
Quess Corp Ltd 15-अप्रैल-2025 स्पिन ऑफ (विभाजन) 15-अप्रैल-2025
Remedium Lifecare Ltd 15-अप्रैल-2025 इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू 15-अप्रैल-2025
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd 16-अप्रैल-2025 अंतरिम लाभांश – ₹3.00 16-अप्रैल-2025
Akme Fintrade (India) Ltd 17-अप्रैल-2025 स्टॉक स्प्लिट – ₹10 से ₹1 प्रति शेयर 18-अप्रैल-2025
Garment Mantra Lifestyle Ltd 17-अप्रैल-2025 इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू 17-अप्रैल-2025
Rushabh Precision Bearings Ltd 17-अप्रैल-2025 समाधान योजना – सस्पेंशन 17-अप्रैल-2025
Sanofi Consumer Healthcare India Ltd 17-अप्रैल-2025 अंतिम लाभांश – ₹55.00 17-अप्रैल-2025
Tirupati Tyres Ltd 17-अप्रैल-2025 इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू 17-अप्रैल-2025

यह भी पढ़ें : Multibagger Stock: केवल 2 साल में 1950% चढ़ा शेयर, 5 साल में दिया 2600% से ज्यादा रिटर्न

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।