Dividend Stocks: 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच कई डिविडेंड की बहार देखने को मिलेगी। इस दौरान 100 बड़ी और मिड-साइज कंपनियों के स्टॉक एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। साथ ही, कुछ अन्य कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन दिखेंगे। निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड डेट तक होल्ड करके डिविडेंड या अन्य लाभ पाने का मौका रहेगा। इनमें Wipro, Maruti Suzuki, Bosch, Hawkins, CRISIL, DLF, KPIT जैसी कंपनियां शामिल हैं।
Wipro और Bosch का डिविडेंड
आईटी कंपनी Wipro ने ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई है। वहीं, Bosch Ltd ने इस सीजन के सबसे बड़े डिविडेंड्स में से एक का ऐलान किया है। वह ₹512 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। यह शेयर 29 जुलाई को एक्स-डिविडेंड होगा।
Hawkins और Maruti के भारी डिविडेंड्स
Hawkins Cookers ₹130 प्रति शेयर और Maruti Suzuki ₹135 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रहे हैं। Maruti का एक्स-डेट 1 अगस्त है। Eicher Motors ₹70 का डिविडेंड देगा। वहीं, CRISIL ने ₹9 का अंतरिम डिविडेंड, KPIT Technologies और DLF ने ₹6-₹6 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इनका एक्स-डेट 28 जुलाई है।
Bata India, VRL Logistics, SRF, Godrej Agrovet, United Breweries, REC Ltd जैसी कई कंपनियों ने ₹0.30 से ₹11 प्रति शेयर तक के फाइनल या अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। ये अलग-अलग सेक्टर्स में कंपनियों की मजबूत कमाई को दिखाते हैं। जैसे कि केमिकल, फाइनेंस, ऑटो और आईटी।
बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट
GTV Engineering ने 2:1 बोनस इश्यू और ₹10 से ₹2 के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। Murae Organisor 1:10 बोनस देगा और Abate As Industries ने 1:1 बोनस घोषित किया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।