Get App

Dividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों की मौज, 100 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड; चेक करें पूरी लिस्ट

Dividend Stocks: अगले हफ्ते 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच 100 कंपनियां डिविडेंड बांटेंगी। इनमें Wipro, Maruti Suzuki और Bosch शामिल हैं। कई कंपनियां बोनस और स्टॉक स्प्लिट भी दे रही हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 11:14 PM
Dividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों की मौज, 100 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड; चेक करें पूरी लिस्ट
Hawkins Cookers ₹130 प्रति शेयर और Maruti Suzuki ₹135 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रहे हैं।

Dividend Stocks: 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच कई डिविडेंड की बहार देखने को मिलेगी। इस दौरान 100 बड़ी और मिड-साइज कंपनियों के स्टॉक एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। साथ ही, कुछ अन्य कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन दिखेंगे। निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड डेट तक होल्ड करके डिविडेंड या अन्य लाभ पाने का मौका रहेगा। इनमें Wipro, Maruti Suzuki, Bosch, Hawkins, CRISIL, DLF, KPIT जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Wipro और Bosch का डिविडेंड

आईटी कंपनी Wipro ने ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई है। वहीं, Bosch Ltd ने इस सीजन के सबसे बड़े डिविडेंड्स में से एक का ऐलान किया है। वह ₹512 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। यह शेयर 29 जुलाई को एक्स-डिविडेंड होगा।

Hawkins और Maruti के भारी डिविडेंड्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें