Dividend Stocks: 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच कई डिविडेंड की बहार देखने को मिलेगी। इस दौरान 100 बड़ी और मिड-साइज कंपनियों के स्टॉक एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। साथ ही, कुछ अन्य कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन दिखेंगे। निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड डेट तक होल्ड करके डिविडेंड या अन्य लाभ पाने का मौका रहेगा। इनमें Wipro, Maruti Suzuki, Bosch, Hawkins, CRISIL, DLF, KPIT जैसी कंपनियां शामिल हैं।
