Dividend Stocks: आने वाले ट्रेडिंग वीक में कुल 8 स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है और इनके शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। ऐसे निवेशक जो इन डिविडेंड्स का फायदा उठाना चाहते हैं उन्हें कुछ अहम तारीखों का ध्यान रखना होगा। बता दें कि इन शेयरों का एक्स डिविडेंड डेट्स और रिकॉर्ड डेट समान है। इन कंपनियों में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, कॉफोर्ज, लौरस लैब्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, केवल किरण क्लोदिंग, 360 वन वैम और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं।