Get App

ये 8 कंपनियां देने वाली हैं डिविडेंड, शेयर खरीदने का आखिरी मौका इसी हफ्ते

इन कंपनियों में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, कॉफोर्ज, लौरस लैब्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, केवल किरण क्लोदिंग, 360 वन वैम और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। बता दें कि जब कंपनी मुनाफे में होती है तो वह अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान करती है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड May 08, 2023 पर 12:40 PM
ये 8 कंपनियां देने वाली हैं डिविडेंड, शेयर खरीदने का आखिरी मौका इसी हफ्ते
आने वाले ट्रेडिंग वीक में कुल 8 स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stocks: आने वाले ट्रेडिंग वीक में कुल 8 स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है और इनके शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। ऐसे निवेशक जो इन डिविडेंड्स का फायदा उठाना चाहते हैं उन्हें कुछ अहम तारीखों का ध्यान रखना होगा। बता दें कि इन शेयरों का एक्स डिविडेंड डेट्स और रिकॉर्ड डेट समान है। इन कंपनियों में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, कॉफोर्ज, लौरस लैब्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, केवल किरण क्लोदिंग, 360 वन वैम और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं।

यहां 8 स्टॉक हैं जो 8 मई से 12 मई के बीच एक्स-डिविडेंड में बदल जाएंगे

Oracle Financial Services Software

यह आईटी सर्विस कंपनी 9 मई को एक्स-डिविडेंड के रूप में कारोबार करेगी। यह अपने निवेशकों को 225 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने वाली है। शुक्रवार को यह स्टॉक NSE पर 3670 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें