Get App

Dividend Stocks: इस हफ्ते 24 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और बाकी डिटेल

Dividend Stocks: इस हफ्ते ITC, Infosys, Bajaj Finance समेत 24 कंपनियां डिविडेंड देंगी। इनमें ₹44 प्रति शेयर तक का भुगतान शामिल है। साथ ही, कुछ कंपनियों में बोनस और राइट इश्यू जैसे अन्य कॉरपोरेट एक्शन भी होंगे।

Suneel Kumarअपडेटेड May 25, 2025 पर 6:04 PM
Dividend Stocks: इस हफ्ते 24 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और बाकी डिटेल
ITC ने ₹7.85 का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 मई है।

Dividend Stocks: इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेश करने वालों को डिविडेंड कमाने के कई मौके मिलने वाले हैं। ITC, Infosys, Bajaj Finance, L&T Finance, Trident, PowerGrid, Tata Consumer, Colgate, Angel One और GlaxoSmithKline जैसी प्रमुख कंपनियां 26 मई से 30 मई के बीच एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।

एक्स-डिविडेंड डेट क्या होती है?

एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है, जब किसी कंपनी के शेयर की कीमत में डिविडेंड का असर शामिल हो जाता है। यानी उस तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को उस डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। इसके ठीक एक दिन पहले होती है 'कम डिविडेंड डेट', जो डिविडेंड के लिए पात्रता की अंतिम तारीख होती है।

डिविडेंड बांटने वाले प्रमुख स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें