Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार 12 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार 12 सितंबर को शेयर बाजार में 10 दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। Infosys, Bharat Forge, Marico समेत कई कंपनियों ने नई डील्स, प्रोजेक्ट्स और अपडेट्स दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 8:43 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार 12 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Marico Ltd ने घोषणा की है कि वह HW Wellness Solutions में शेष 46.02% हिस्सेदारी खरीदेगी।

Stocks to Watch: शुक्रवार 12 सितंबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। Infosys, Bharat Forge, Marico, Lodha Developers और NBCC जैसी कंपनियों ने नई डील्स और प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है। वहीं JSW Energy, Insolation Energy और Piramal Enterprises से जुड़े अपडेट भी आए हैं। साथ ही CCCL को नए ऑर्डर और IOB ने MCLR में कटौती की है।

Infosys

दिग्गज आईटी कंपनी Infosys ने सोमवार को बताया कि उसने अमेरिकी अपैरल मेकर HanesBrands Inc के साथ 10 साल की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी के तहत Infosys अपने Live Enterprise Automation Platform (LEAP) और AI-फर्स्ट सूट Infosys Topaz का इस्तेमाल करेगी। इसका मकसद HanesBrands के आईटी सिस्टम्स को सरल बनाना और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाना है।

Bharat Forge

सब समाचार

+ और भी पढ़ें