Stocks to Watch: शुक्रवार 12 सितंबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। Infosys, Bharat Forge, Marico, Lodha Developers और NBCC जैसी कंपनियों ने नई डील्स और प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है। वहीं JSW Energy, Insolation Energy और Piramal Enterprises से जुड़े अपडेट भी आए हैं। साथ ही CCCL को नए ऑर्डर और IOB ने MCLR में कटौती की है।