इन स्टॉक्स पर रखें नजर, पांच दिनों में बीत जाएगी Pidilite और BEML समेत इनकी Dividend और Bonus Isse की एक्स-डेट
Ex-Date this week: 22 सितंबर से शुरू हो रहा यह कारोबारी हफ्ता कई स्टॉक्स के लिए काफी अहम है। इनमें से कुछ स्टॉक्स की एक्स-डिविडेंड इस कारोबारी हफ्ते है तो कुछ के राइट इश्यू और कुछ के स्टॉक स्प्लिट की। चेक करें इन सभी स्टॉक्स की पूरी लिस्ट जिनके खास कॉरपोरेट इवेंट की एक्स-डेट इसी हफ्ते है
एक्स-डेट का मतलब है कि अब अहम कॉरपोरेट ऐलान का फायदा लेने की डेडलाइन गुजर चुकी है जैसे कि एक्स-डिविडेंड के मामले में एक्स-डेट को स्टॉक खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा।
Ex-Date this week: नजारा टेक (Nazara Tech), पिडिलाइड इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), बजाज होल्डिंग (Bajaj Holdings), बीईएमएल (BEML) और पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) में क्या कॉमन है? ये अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां हैं, लेकिन इनमें एक बात ये कॉमन है, कि ये उन कंपनियों में शुमार हैं जिनके डिविडेंड, बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और राइट इश्यू जैसे खास कारोबारी इवेंट की आज 22 सितंबर से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में एक्स-डेट है। एक्स-डेट का मतलब है कि अब अहम कॉरपोरेट ऐलान का फायदा लेने की डेडलाइन गुजर चुकी है जैसे कि एक्स-डिविडेंड के मामले में एक्स-डेट को स्टॉक खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा।
बता दें कि कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में बांटती हैं। वहीं बोनस इश्यू की बात करें तो इसके तहत शेयरहोल्डर्स को पहले से तय एक रेश्यो में फ्री में एक्स्ट्रा शेयर मिलता है। हालांकि इस रेश्यो के हिसाब से शेयर भाव एडजस्ट हो जाता है तो पोर्टफोलियो की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है, सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ती है।
स्टॉक स्प्लिट की बात करें तो इसमें एक तय रेश्यो में शेयर टूटते हैं लेकिन भाव एक्स-डेट को इसी रेश्यो मे एडजस्ट हो जाते हैं। इससे शेयरहोल्डर के पोर्टफोलियो की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है, सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ती है। वहीं राइट इश्यू की बात करें तो इसमें कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स को आमतौर पर बाजार से डिस्काउंट प्राइस पर शेयर खरीदने का ऑफर देती है। इसमें शेयरहोल्डर्स को सस्ते भाव पर शेयर खरीदने का मौका मिलता है लेकिन कितने यह शेयर, यह उनकी पहले की होल्डिंग के हिसाब से तय होता है।
बुधवार 24 सितंबर को श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स और एसएमएस लाइफसाइंसेज इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
25 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स
एडटेक सिस्टम्स लिमिटेड और इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर गुरुवार 25 सितंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
26 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 26 सितंबर को कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज, स्प्राइट एग्रो और वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
इस स्टॉक्स के Bonus Issue की इस हफ्ते एक्स-डेट
22 सितंबर से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज संडूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स के 2:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू की एक्स-डेट है। इनके अलावा पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और टाइम टेक्मोप्लास्ट के 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू की मंगलवार 23 सितंबर को एक्स-डेट है। चंद्र प्रभु इंटरशेनल के 1:2 रेश्यो में और नजारा टेक के 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू की शुक्रवार 26 सितंबर को एक्स-डेट है।
Stock Split: इन स्टॉक्स के स्प्लिट की एक्स-डेट इस हफ्ते
अदाणी पावर का ₹10 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूट रहा है जिसकी एक्स-डेट आज है। इसके अलावा नजारा टेक का ₹4 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू 2 शेयरों और पीवीआर इंफ्रा का ₹10 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹5 की फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूट रहा है जिनकी एक्स-डेट 26 सितंबर है। इसके अलावा 26 सितंबर को ही आरएम ड्रिप एंड स्प्रिंकल्स के स्टॉक स्प्लिट की भी एक्स-डेट है जिसका ₹10 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹1 की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटेगा।
इस हफ्ते Right Issue की एक्स-डेट वाले स्टॉक्स
अब राइट इश्यू की बात करें तो मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस के राइट्स इश्यू की 23 सितंबर को एक्स-डेट है। वहीं सनशील्ड केमिकल्स के राइट इश्यू की 24 सितंबर को और 3आई इंफोटेक के राइट इश्यू की 26 सितंबर को एक्स-डेट डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।