इन स्टॉक्स पर रखें नजर, पांच दिनों में बीत जाएगी Pidilite और BEML समेत इनकी Dividend और Bonus Isse की एक्स-डेट

Ex-Date this week: 22 सितंबर से शुरू हो रहा यह कारोबारी हफ्ता कई स्टॉक्स के लिए काफी अहम है। इनमें से कुछ स्टॉक्स की एक्स-डिविडेंड इस कारोबारी हफ्ते है तो कुछ के राइट इश्यू और कुछ के स्टॉक स्प्लिट की। चेक करें इन सभी स्टॉक्स की पूरी लिस्ट जिनके खास कॉरपोरेट इवेंट की एक्स-डेट इसी हफ्ते है

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 9:23 AM
Story continues below Advertisement
एक्स-डेट का मतलब है कि अब अहम कॉरपोरेट ऐलान का फायदा लेने की डेडलाइन गुजर चुकी है जैसे कि एक्स-डिविडेंड के मामले में एक्स-डेट को स्टॉक खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा।

Ex-Date this week: नजारा टेक (Nazara Tech), पिडिलाइड इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), बजाज होल्डिंग (Bajaj Holdings), बीईएमएल (BEML) और पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) में क्या कॉमन है? ये अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां हैं, लेकिन इनमें एक बात ये कॉमन है, कि ये उन कंपनियों में शुमार हैं जिनके डिविडेंड, बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और राइट इश्यू जैसे खास कारोबारी इवेंट की आज 22 सितंबर से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में एक्स-डेट है। एक्स-डेट का मतलब है कि अब अहम कॉरपोरेट ऐलान का फायदा लेने की डेडलाइन गुजर चुकी है जैसे कि एक्स-डिविडेंड के मामले में एक्स-डेट को स्टॉक खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा।

बता दें कि कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में बांटती हैं। वहीं बोनस इश्यू की बात करें तो इसके तहत शेयरहोल्डर्स को पहले से तय एक रेश्यो में फ्री में एक्स्ट्रा शेयर मिलता है। हालांकि इस रेश्यो के हिसाब से शेयर भाव एडजस्ट हो जाता है तो पोर्टफोलियो की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है, सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ती है।

स्टॉक स्प्लिट की बात करें तो इसमें एक तय रेश्यो में शेयर टूटते हैं लेकिन भाव एक्स-डेट को इसी रेश्यो मे एडजस्ट हो जाते हैं। इससे शेयरहोल्डर के पोर्टफोलियो की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है, सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ती है। वहीं राइट इश्यू की बात करें तो इसमें कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स को आमतौर पर बाजार से डिस्काउंट प्राइस पर शेयर खरीदने का ऑफर देती है। इसमें शेयरहोल्डर्स को सस्ते भाव पर शेयर खरीदने का मौका मिलता है लेकिन कितने यह शेयर, यह उनकी पहले की होल्डिंग के हिसाब से तय होता है।


इस कारोबारी हफ्ते के Ex-Dividend Stocks की लिस्ट

आज 22 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

एबी इंफ्राबिल्ड, एक्सेल, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, आर्चिट ऑर्गेनोसिस, एशियन स्टार कंपनी, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, एवीर फूड्स, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, बंदाराम फार्मा पैकटेक, बीईएमएल, बंगाल एंड असम कंपनी, ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज, बोंडाडा इंजीनियरिंग, ब्राइट आउटडोर मीडिया, सेनसिस टेक, कमर्शियल सिंथेटिक बैग्स, कॉर्ड्स केबल इंडस्ट्रीज, साइबरटेक सिस्टम्स, डीसीडब्ल्यू, दिव्यशक्ति, फिशर मेडिकल वेंचर्स, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, जेम एनवायरो मैनेजमेंट, जीटीवी इंजीनियरिंग, गुफिक बायोसाइंसेज, गुजरात क्राफ्ट इंडस्ट्रीज, गुजरात इंट्रक्स, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स, एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर, जॉस्ट्स इंजीनियरिंग कंपनी, जीना सीखो लाइफकेयर, लाहोटी ओवरसीज, मधुवीर कॉम 18 नेटवर्क, महाराष्ट्र स्कूटर्स, मोंटे कार्लो फैशन्स, नवनीत एजुकेशन, नेशनल फर्टिलाइजर्स, ओएम इंफ्रा, पैसालो डिजिटल, पराग मिल्क फ़ूड्स, फीनिक्स टाउनशिप, पीएनसी इंफ्राटेक, रेडिक्स इंडस्ट्रीज (इंडिया), रोलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, रुचिरा पेपर्स, साधना नाइट्रो केम, शालीभद्र फाइनेंस, एसएमएस फार्मा, सुदर्शन केमिकल, स्वान कॉर्प, तिरुपति फोम, वीटो स्विचगियर्स और केबल्स, और विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे

23 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

आरटेक सोलोनिक्स, अंबा एंटरप्राइजेज, एवीजी लॉजिस्टिक्स, बम्बिनो एग्रो इंडस्ट्रीज, बेस्ट एग्रोलाइफ, कार्गोट्रांस मैरीटाइम, कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक, कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम, क्रेस्ट वेंचर्स, देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ढाबरिया पॉलीवुड, एमराल्ड फाइनेंस, फ्रेडुन फार्मा, ग्रोवी, गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज, हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज, एचपी एढेसिव्स, इनानी मार्बल्स एंड इंडस्ट्रीज, इंडिया ग्लाइकॉल्स, इंटेंस टेक, आईटीएल इंडस्ट्रीज, जिंदल पॉली फिल्म्स, केमिस्टार कॉर्पोरेशन, केएमएस मेडिसर्जी, लास्ट माइल एंटरप्राइजेज, लॉयल इक्विप्मेंट्स, मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, नवकार अर्बनस्ट्रक्चर, एनआईबीई, पदम कॉटन यार्न्स, पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल, पशुपति कॉटस्पिन, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स, आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, सतिया इंडस्ट्रीज, शेल्टर फार्मा, शेरवानी इंडस्ट्रियल सिंडिकेट, सिकाजेन इंडिया, सिग्नेट इंडस्ट्रीज, एसपी कैपिटल फाइनेंसिंग, स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स, सनटेक रियल्टी, श्री वेंकटेश रिफाइनरीज, न्यू स्वान मल्टीटेक, टैल्ब्रोस इंजीनियरिंग, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, वेदवाग सिस्टम्स, विपुल ऑर्गेनिक्स और जोडिएक वेंचर्स के शेयर 23 सितंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

24 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

बुधवार 24 सितंबर को श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स और एसएमएस लाइफसाइंसेज इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

25 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

एडटेक सिस्टम्स लिमिटेड और इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर गुरुवार 25 सितंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

26 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 26 सितंबर को कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज, स्प्राइट एग्रो और वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

इस स्टॉक्स के Bonus Issue की इस हफ्ते एक्स-डेट

22 सितंबर से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज संडूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स के 2:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू की एक्स-डेट है। इनके अलावा पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और टाइम टेक्मोप्लास्ट के 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू की मंगलवार 23 सितंबर को एक्स-डेट है। चंद्र प्रभु इंटरशेनल के 1:2 रेश्यो में और नजारा टेक के 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू की शुक्रवार 26 सितंबर को एक्स-डेट है।

Stock Split: इन स्टॉक्स के स्प्लिट की एक्स-डेट इस हफ्ते

अदाणी पावर का ₹10 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूट रहा है जिसकी एक्स-डेट आज है। इसके अलावा नजारा टेक का ₹4 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹2 की फेस वैल्यू 2 शेयरों और पीवीआर इंफ्रा का ₹10 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹5 की फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूट रहा है जिनकी एक्स-डेट 26 सितंबर है। इसके अलावा 26 सितंबर को ही आरएम ड्रिप एंड स्प्रिंकल्स के स्टॉक स्प्लिट की भी एक्स-डेट है जिसका ₹10 की फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹1 की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटेगा।

इस हफ्ते Right Issue की एक्स-डेट वाले स्टॉक्स

अब राइट इश्यू की बात करें तो मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस के राइट्स इश्यू की 23 सितंबर को एक्स-डेट है। वहीं सनशील्ड केमिकल्स के राइट इश्यू की 24 सितंबर को और 3आई इंफोटेक के राइट इश्यू की 26 सितंबर को एक्स-डेट डेट है।

नवरात्रि के साथ 'GST बचत उत्सव' की शुरुआत, PM मोदी का 'डबल बोनांजा'

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 22, 2025 9:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।