Diwali picks : अगली दिपावली तक मालामाल होने के लिए IDBI कैपिटल की इन पिक्स पर लगाएं दांव, 40% तक रिटर्न मुमकिन

IDBI CAPITAL की लार्जकैप दीवाली पिक्स में डीएलएफऔर टाटा मोटर्स शामिल हैं। आईडीबीआई कैपिटल का कहना है कि डीएलएफ वर्तमान में 835 रुपए के आसपास दिख रहा है। अगली दीवाली तक ये स्टॉक 29 फीसदी की बढ़त से साथ 1075 रुपए का स्तर छू सकता है। IDBI CAPITAL की दूसरी लार्जकैप दीवाली पिक टाटा मोटर्स है

अपडेटेड Oct 30, 2024 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
स्मॉल कैप में दीवाली पिक्स के तौर पर IDBI CAPITAL को सिटी यूनियन बैंक, ज्युपिटर वैगंस और नियोजेन केमिकल्स पसंद हैं

इस दिवाली कुछ धमाकेदार हो जाए। दिवाली मौका होता है शुभ निवेश का। इस खास मौके के लिए सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए लेकर आया है कुछ विस्फोटक निवेश आइडियाज। ब्रोकरेज के कुछ ऐसी टॉप पिक्स जो आपके पोटफोलियो को रोशनी से भर सकती हैं और अगली दिपावली तक आपको कर सकती हैं मालामाल। IDBI कैपिटल की ये दिवाली पिक्स बताने के लिए हमारे साथ हैं यतिन मोता

IDBI CAPITAL की लार्जकैप दीवाली पिक्स

IDBI CAPITAL की लार्जकैप दीवाली पिक्स में डीएलएफ (DLF) और टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) शामिल हैं। आईडीबीआई कैपिटल का कहना है कि डीएलएफ वर्तमान में 835 रुपए के आसपास दिख रहा है। अगली दीवाली तक ये स्टॉक 29 फीसदी की बढ़त से साथ 1075 रुपए का स्तर छू सकता है। IDBI CAPITAL की दूसरी लार्जकैप दीवाली पिक टाटा मोटर्स है। उनका कहना है कि दीवाली 2025 तक ये शेयर 38 फीसदी रिटर्न दे सकता है। अगली दीवाली तक इस शेयर में 1162 रुपए का स्तर मुमकिन है जो वर्तमान में 845 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।


IDBI CAPITAL की मिडकैप दीवाली पिक्स

IDBI CAPITAL की मिडकैप दीवाली पिक्स में एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL APOLLO TUBES) शामिल है। ब्रोकरेज का कहना है कि 1,480 रुपए के आसपास दिख रहा ये शेयर अगली दीवाली तक 33 फीसदी की बढ़त के साथ 1964 रुपए तक जा सकता है।

मुनाफे में 250% उछाल के बावजूद लाल निशान में है ये केमिकल शेयर, मैनेजमेंट से जानिए क्या है आगे का प्लान

IDBI CAPITAL की स्मॉल कैप दीवाली पिक्स

स्मॉल कैप में दीवाली पिक्स के तौर पर IDBI CAPITAL को सिटी यूनियन बैंक (CITY UNION BANK), ज्युपिटर वैगंस (JUPITER WAGONS) और नियोजेन केमिकल्स (NEOGEN CHEMICALS) पसंद हैं। IDBI CAPITAL की राय है कि सिटी यूनियन बैंक में अगली दीवाली तक 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 177.8 रुपए के आसपास दिख रहा ये शेयर अगली दीवाली तक 200 रुपए के स्तर पार कर सकता है। ज्युपिटर वैगंस में भी ब्रोकरेज हाउस को अगली दीवाली तक 39 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है। 488 रुपए के आसपास घूम रहे इस शेयर में अगली दीवाली तक 680 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। नियोजेन केमिकल्स (NEOGEN CHEMICALS) भी अगली दीवाली तक 38 फीसदी रिटर्न दे सकता है। 2075 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा ये शेयर दीवाली 2025 तक 2871 रुपए का स्तर छू सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।