Diwali Picks: दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग में बस एक दिन बचा है। हर साल दिवाली पर शेयर बाजार शाम में एक घंटे के लिए खुलता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होने वाली है। कई निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक खरीदना अच्छा मानते हैं। अगर आप भी दिवाली के दिन शेयरों में निवेश करना चाहते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा शेयर चुनें, तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी काम की है। ब्रोकरेज हाउस Religare Broking ने दिवाली की हॉटलिस्ट के तौर पर ऐसे 5 स्टॉक सुझाए हैं, जो आने वाले वक्त में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। कौन से हैं ये 5 शेयर, आइए जानते हैं...