Get App

Diwali Picks: संवत 2080 के लिए इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, करा सकते हैं बंपर मुनाफा; Religare Broking की है हॉटलिस्ट

हर साल दिवाली पर शेयर बाजार शाम में एक घंटे के लिए खुलता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होने वाली है। दिवाली के दिन शेयरों में निवेश करना चाहते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा शेयर चुनें, तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी काम की है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2023 पर 11:06 AM
Diwali Picks: संवत 2080 के लिए इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, करा सकते हैं बंपर मुनाफा; Religare Broking की है हॉटलिस्ट
कई निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक खरीदना अच्छा मानते हैं।

Diwali Picks: दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग में बस एक दिन बचा है। हर साल दिवाली पर शेयर बाजार शाम में एक घंटे के लिए खुलता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होने वाली है। कई निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक खरीदना अच्छा मानते हैं। अगर आप भी दिवाली के दिन शेयरों में निवेश करना चाहते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा शेयर चुनें, तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी काम की है। ब्रोकरेज हाउस Religare Broking ने दिवाली की हॉटलिस्ट के तौर पर ऐसे 5 स्टॉक सुझाए हैं, जो आने वाले वक्त में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। कौन से हैं ये 5 शेयर, आइए जानते हैं...

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

एनालिस्ट्स का मानना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म के बीच नई तकनीक की मजबूत मांग, रिकॉर्ड ऑर्डर इनफ्लो, लंबी अवधि के सौदों के लिए क्लाइंट्स की प्रतिबद्धता और टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ कर्मचारियों के स्किल्स को बढ़ाने के लिए निवेश जैसे फैक्टर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा मार्जिन में सुधार और लागत प्रबंधन के साथ-साथ सौदों को रेवेन्यू में बदलने पर कंपनी का ध्यान, रिवाइवल का विश्वास दिलाता है। वित्तीय मोर्चे पर, विश्लेषकों का अनुमान है कि FY23-25E में टीसीएस का रेवेन्यू/EBIT 16.5/19.8% CAGR की दर से बढ़ेगा। Q2FY24 के नतीजों के बाद स्टॉक की कीमत में अच्छा सुधार देखा गया है, जिससे इसकी वैल्यूएशन निवेश के लिए आकर्षक हो गई है। 4,089 रुपये के टार्गेट प्राइस को बनाए रखते हुए ब्रोकरेज ने रेटिंग को एक्युमुलेट से बाय कर दिया है।

ITC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें