Dixon Tech Shares: शानदार नतीजे के बावजूद डिक्सन टेक के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद फिर धड़ाम से गिर गए। इसके शेयर इंट्रा-डे में 13 फीसदी से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज BSE पर यह 7.53 फीसदी की गिरावट के साथ 13930.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.33 फीसदी फिसलकर 13055.30 रुपये के भाव तक टूट गया था और इससे पहले इंट्रा-डे में यह 6.21 फीसदी उछलकर 15999.95 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। ब्रोकरेजेज का जो रुझान है, उसके हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी डिक्सन टेक के शेयरों में बिकवाली को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए क्योंकि नतीजे आने के बाद ब्रोकरेजेज का इस पर बुलिश रुझान है।
Dixon Tech पर क्या है ब्रोकरेज का रुझान?
सितंबर तिमाही में डिक्सन टेक का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 263 फीसदी उछलकर 412 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू भी उछलकर 11,534.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को उम्मीद है कि लॉन्ग टर्म में सबसे अधिक रेवेन्यू मोबाइल सेगमेंट से आएगा और इसके बाद आईटी हार्डवेयर से। ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने टारगेट प्राइस को 12,700 रुपये से बढ़ाकर 15,900 रुपये कर दिया और खरीदारी की रेटिंग को बनाए रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक मोबाइल रेवेन्यू में तेजी से इसके कारोबार को सपोर्ट मिला और आईटी हार्डवेयर में अभी भी इसके ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। इसके अलावा कंपनी ने कंपोनेंट्स मैनुफैक्चरिंग सेगमेंट में एंट्री मारी है जिससे लॉन्ग टर्म में इसके कारोबार को सपोर्ट मिलेगा।
इसी प्रकार नोमुरा ने भी खरीदारी की रेटिंग के साथ इसे 18,654 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक सितंबर तिमाही उम्मीद से बेहतर रही, खासतौर से मोबाइल सेगमेंट में। ऐसे में नोमुरा ने वित्त वर्ष 2025-27 में इसकी ग्रोथ का अनुमान 10 फीसदी बढ़ा दिया है और इसका मानना है कि वित्त वर्ष 2027 तक 4 करोड़ स्मार्टफोन बनाएगी। इसके कारोबार को आईटी हार्डवेयर और कंपोनेंट मैनुफैक्चरिंग से सपोर्ट मिलेगा जिसका फायदा वित्त वर्ष 2027 या इसके बाद से दिखने लगेगा। इसके अलावा आयात पर सककार की सख्त निगरानी से भी इसे सपोर्ट मिलेगा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
डिक्सन टेक के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 30 अक्टूबर 2023 को यह 5080.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह करीब 215 फीसदी उछलकर आज 25 अक्टूबर 2024 को 15999.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि अब इस हाई लेवल से यह करीब 15 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।