Credit Cards

Afcons Infra IPO: 1959 में बनी Shapoorji Pallonji Group की कंपनी में पैसे लगाएं? एक्सपर्ट्स का ऐसा है रुझान

Afcons Infra IPO: वर्ष 1959 में बनी शपूरजी पालोनजी ग्रुप की इंफ्रा इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा का कारोबार एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में फैला हुआ है। अब यह लिस्ट होने जा रही है। इसका आईपीओ ₹5,430.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है।चेक करें इस आईपीओ की डिटेल्स और ब्रोकरेजेज का क्या रुझान है?

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement
Afcons Infra IPO: एफकॉन्स इंफ्रा के ₹5,430.00 करोड़ के आईपीओ में 29 अक्टूबर तक ₹440-₹463 के प्राइस बैंड और 32 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

Afcons Infra IPO: शपूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) की दशकों पुरानी कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा अब लिस्ट होने जा रही है। इसका आईपीओ ₹5,430.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। कंपनी पहले ही एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, मिरे एसेट और इनवेस्को, जीआईसी सिंगापुर, सिनर्जी कैपिटल, मधुसूदन केला और वाइट ओक जैसे 80 एंकर निवेशकों से 1,621.50 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 42 रुपये यानी 9.07 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹440-₹463 है।

Afcons Infra IPO की डिटेल्स

एफकॉन्स इंफ्रा के ₹5,430.00 करोड़ के आईपीओ में 25-29 अक्टूबर तक ₹440-₹463 के प्राइस बैंड और 32 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 4 नवंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। इस आईपीओ के तहत 1250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 9,02,80,778 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉल सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर ग्रुप कंपनी गोस्वामी इंफ्राटेक को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 80 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की खरीदारी, 320 करोड़ रुपये का लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, 600 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


Afcons Infra के बारे में

वर्ष 1959 में बनी शपूरजी पालोनजी ग्रुप की इंफ्रा इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा ने सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से 15 देशों में 52220 करोड़ रुपये के 76 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक अभी इसे पास 13 देशों में 34888 करोड़ रुपये के 67 एक्टिव प्रोजेक्ट्स हैं। इसका कारोबार एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में फैला हुआ है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 357.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 410.86 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 449.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 10 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 13,646.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 91.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 3,213.47 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

आईपीओ में पैसे लगाएं या नहीं?

Marwadi Financial Services: सब्सक्राइब

ब्रोकरेज फर्म मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी है क्योंकि इसका कारोबार कई देशों में फैला हुआ है। इसके क्लाइंट्स दुनिया भर में हैं और लंबे समय से कारोबारी संबंध बने हुए हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज का कहना है कि पियर्स के मुकाबले इसका वैल्यूएशन सभी लेवल पर है।

KR Choksey: सब्सक्राइब

ग्रोथ की मजबूत गुंजाइश, दमदार वित्तीय स्थिति और विस्तार की स्ट्रैटेजी के चलते ब्रोकरेज ने इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसका वैल्यूएशन बढ़िया लेवल पर है।

Mehta Equities: लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब

मेहता इक्विटीज के राजन शिंदे का मानना है कि एफकॉन्स इंफ्रा ने निवेशकों के लिए एक शानदा मौका दिया है कि वे शपूरजी पालोनजी ग्रुप की फ्लैगशिप कंस्ट्रक्शन कंपनी में निवेश कर पाएं। राजन का का कहना है कि कंपनी की काम करने की मजबूत क्षमता और मार्केट में दमदार स्थिति को देखते हुए यह इंफ्रा सेक्टर की अहम कंपनी है और इसमें लॉन्ग टर्म के लिए पैसे डाल सकते हैं।

NTPC Shares: Q2 में 14% बढ़ा मुनाफा, उम्मीद से बेहतर नतीजे फिर भी ढह गए शेयर, ये है वजह

Why Axis Bank Shares Jump: गिर रहा बैंक निफ्टी, चढ़ रहा एक्सिस बैंक, क्या है वजह?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।