Credit Cards

NTPC Shares: Q2 में 14% बढ़ा मुनाफा, उम्मीद से बेहतर नतीजे फिर भी ढह गए शेयर, ये है वजह

NTPC Shares: आमतौर पर किसी कंपनी के नतीजे शानदार आते हैं तो माना जाता है कि शेयर रॉकेट बन जाएंगे। हालांकि एनटीपीसी के शेयरों में ऐसा नहीं हुआ और सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया। बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 14 फीसदी बढ़ा। जानिए ऐसा क्यों हुआ

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में NTPC का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 5,380 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू में हल्की गिरावट आई और यह 44,696 करोड़ रुपये पर आ गया।

NTPC Shares: आमतौर पर किसी कंपनी के नतीजे शानदार आते हैं तो माना जाता है कि शेयर रॉकेट बन जाएंगे। हालांकि एनटीपीसी के शेयरों में ऐसा नहीं हुआ और सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया। बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 14 फीसदी बढ़ा, लेकिन शेयर BSE पर 4.87 फीसदी फिसलकर 391.70 रुपये के भाव पर आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव में हल्की रिकवरी हुई है लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। आज BSE पर यह 3.13 फीसदी की गिरावट के साथ 398.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

NTPC की कैसी है कारोबारी सेहत?

सितंबर तिमाही में एनटीपीसी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 5,380 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू में हल्की गिरावट आई और यह 44,696 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 2.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। एनटीपीसी देश की सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड पावर यूटिलिटी है जो देश की बिजली जरूरतों का 25 फीसदी बनाती है। सितंबर छमाही में इसने 2.20 हजार करोड़ यूनिट्स बिजली बनाई जबकि पिछले साल की समान छमाही में इसने 2.12 हजार करोड़ यूनिट्स बिजली बनाई थी। हालांकि स्टैंडएलोन बेसिस पर बात करें तो इसने सितंबर छमाही में 18.6 हजार करोड़ ग्रॉस यूनिट बिजली बनाई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 17.9 हजार करोड़ यूनिट था। सितंबर तिमाही में इसका ग्रॉस इलेक्ट्रिसिटी जेनेरेशन सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 9030 करोड़ यूनिट से घटकर 8846 करोड़ यूनिट पर आ गया।


कैप्टिल माइन्स से इसका कोल आउटपुट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 55.9 लाख टन से बढ़कर 90.3 लाख टन पर पहुंच गया। इस दौरान प्रोडक्शन भी 1.18 करोड़ टन से उछलकर 18.87 करोड़ टन पर पहुंच गया। हालांकि एनटीपीसी का प्लांट लोड फैक्टर यानी कि कैपेसिटी यूटिलाइजेशन इस दौरान 75.83 फीसदी से गिरकर 72.28 फीसदी पर आ गया। घरेलू स्तर पर कोयले की सप्लाई सुधरकर 5.42 करोड़ टन से बढ़कर 5.48 करोड़ टन पर पहुंच गई।

एनटीपीसी के कोल स्टेशंस ने सितंबर छमाही में 76.32 फीसदी का प्लांट लोड फैक्टर हासिल कर लिया जबकि नेशनल एवरेज 70.63 फीसदी का है। एनटीपीसी ग्रुप का टोटल इंस्टाल्ड कैपेसिटी सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 73,824 मेगावॉट से बढ़कर 76,443 मेगावॉट पर पहुंच गई। वहीं स्टैंडएलोन बेसिस पर यह क्षमता 57,838 मेगावॉट से बढ़कर 59,168 मेगावॉट पर पहुंच गई।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एनटीपीसी के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह 227.75 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह करीब 97 फीसदी उछलकर पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को 448.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।

Why Axis Bank Shares Jump: गिर रहा बैंक निफ्टी, चढ़ रहा एक्सिस बैंक, क्या है वजह?

Bonus Alert: ये तीन स्टॉक्स हैं पोर्टफोलियो में? जल्द ही बांटने वाली हैं बोनस में शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।