Why Axis Bank Shares Jump: गिर रहा बैंक निफ्टी, चढ़ रहा एक्सिस बैंक, क्या है वजह?

Why Axis Bank Shares Jump: प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक में आज खरीदारी का माहौल ऐसे समय में दिखा, जब निफ्टी बैंक औंधे मुंह गिर गया। एक तरफ 12 बड़े बैंकों के शेयरों का उतार-चढ़ाव मापने वाला निफ्टी बैंक 1 फीसदी से अधिक टूट गया, वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी उछल गए। जानिए इसके शेयरों में इस तेजी की वजह क्या है?

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
Axis Bank ने गुरुवार को अमिताभ चौधरी को एक बार अगले तीन साल के लिए अमिताभ चौधरी को एमडी और सीईओ के तौर पर नियुक्ति किया है।

Why Axis Bank Shares Jump: प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक में आज खरीदारी का माहौल ऐसे समय में दिखा, जब निफ्टी बैंक औंधे मुंह गिर गया। एक तरफ 12 बड़े बैंकों के शेयरों का उतार-चढ़ाव मापने वाला निफ्टी बैंक 1 फीसदी से अधिक टूट गया, वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों में तेजी की वजह अमिताभ चौधरी को एक बार फिर से बैंक का एमडी और सीईओ के नाम को मंजूरी है। शेयरों की बात करें तो एक्सिस बैंक के शेयर आज BSE पर 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 1187.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.84 फीसदी के उछाल के साथ 1201.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

एक बार फिर से Axis Bank से सीईओ बने अमिताभ चौधरी

एक्सिस बैंक ने गुरुवार को अमिताभ चौधरी को एक बार अगले तीन साल के लिए अमिताभ चौधरी को एमडी और सीईओ के तौर पर नियुक्ति किया है। उनका अगला कार्यकाल 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी, उसके मुताबिक उनकी नियुक्ति को 26 जुलाई 2024 को 30वें एजीएम में शेयरहोल्डर्स ने मंजूरी दे दी थी। इसके बाद इसे केंद्रीय बैंक आरबीआई के मंजूरी की जरूरत थी जो अब मिल गई है


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एक्सिस बैंक के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह 953.30 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह करीब 41 फीसदी उछलकर 12 जुलाई 2024 को 1339.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 12 फीसदी डाउनसाइड है।

Axis Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 18% बढ़ा नेट प्रॉफिट, 6917 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Bonus Alert: ये तीन स्टॉक्स हैं पोर्टफोलियो में? जल्द ही बांटने वाली हैं बोनस में शेयर

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 25, 2024 10:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।