Dixon Tech Share: कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) के शेयर 29 नवंबर को इंट्राडे में डे हाई के करीब कारोबार करते नजर आया। 11.45 बजे के आसपास शेयर एनएसई पर 230.80 रुपये यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 15837 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बीते 8 सालों में से 6 सालों के दौरान नवंबर में डिक्सन टेक्नोलॉजी ने पॉजिटिव रिर्टन दिए है। वहीं जनवरी 2024 में अब तक इस शेयर ने 141.06 फीसदी की तेजी दिखाई है। अब आगे इस स्टॉक में कैसा मोमेंटम रह सकता है? आइए जानते हैं बाजार एक्सपर्ट्स से।