Get App

Dixon Tech Share: इस साल शेयर ने दिया 141% का रिटर्न, क्या आगे भी स्टॉक में दिखेगा तेजी का दम

डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) के शेयर 29 नवंबर को इंट्राडे में डे हाई के करीब कारोबार करते नजर आया। बीते 8 सालों में से 6 सालों के दौरान नवंबर में डिक्सन टेक्नोलॉजी ने पॉजिटिव रिर्टन दिए है। वहीं जनवरी 2024 में अब तक इस शेयर ने 141.06 फीसदी की तेजी दिखाई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 12:31 PM
Dixon Tech Share: इस साल शेयर ने दिया 141% का रिटर्न, क्या आगे भी स्टॉक में दिखेगा तेजी का दम
1 साल में 193.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं 3 साल में यह शेयर 216.36 फीसदी की छलांग लगाते नजर आया है।

Dixon Tech Share: कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) के शेयर 29 नवंबर को इंट्राडे में डे हाई के करीब कारोबार करते नजर आया। 11.45 बजे के आसपास शेयर एनएसई पर 230.80 रुपये यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 15837 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बीते 8 सालों में से 6 सालों के दौरान नवंबर में डिक्सन टेक्नोलॉजी ने पॉजिटिव रिर्टन दिए है। वहीं जनवरी 2024 में अब तक इस शेयर ने 141.06 फीसदी की तेजी दिखाई है। अब आगे इस स्टॉक में कैसा मोमेंटम रह सकता है? आइए जानते हैं बाजार एक्सपर्ट्स से।

SBI Securities के डीवीपी रिसर्च सन्नी अग्रवाल (Sunny Agarwal ) ने कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजी में लंबी अवधि के लिहाज से पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। लेकिन अभी के लिए स्टॉक के वैल्यूएशन काफी महंगे नजर आ रहे हैं। इस स्टॉक में "Buy On Dips" (गिरावट पर खरीदारी) की रणनीति बनाने की सलाह होगी।

JM Financial की सोनी पटनायक का कहना है कि अगर यह शेयर 16100 के ऊपर के स्तर पर बना रहता है तो पोजिशनली इसमें 16500 के स्तर भी दिख सकते है। लिहाजा इस स्टॉक में 15800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहने की सलाह होगी।

सोनी पटनायक ने आगे कहा कि जिन ट्रेडर्स ने इंट्राडे के नजरिए से पैसे लगाए है और जिन ट्रेडर्स की कम जोखिम लेने की क्षमता है वह इसमें थोड़ा मुनाफा बांध सकते है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें