Dixon Tech Share: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 25 अक्टूबर को करीब 10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक NSE पर 9.57 फीसदी की गिरावट के साथ 13549 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, स्टॉक में गिरावट दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है। बाजार को कंपनी के मार्जिन पर दबाव पसंद आया। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 81,077 करोड़ रुपये हो गया है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा कि कंपनी के रिजल्ट अनुमानों से बेहतर रहे हैं ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के लिए आय के अनुमानों को बढ़ा दिया है।
बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 260 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 411.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी को 204 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान लगाया गया था।
दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 11,534.1 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि एबिटडा 198 करोड़ रुपये से बढ़कर 426.4 करोड़ रुपये पर रही है।
जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर "Buy" कॉल दी है। नोमुरा ने स्टॉक पर 18654 रुपये प्रति शेयर का टारगेट भी सेट किया है। कंपनी के रिजल्ट अनुमानों से बेहतर रहे हैं ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के लिए आय के अनुमानों को बढ़ा दिया है। नोमुरा ने कहा कि Q2 में मोबाइल सेगमेंट के चलते नतीजे अच्छे रहे है। कंपनी FY27 में 4 करोड़ स्मार्टफोन बनाएगी।
बड़ा गैप-अप हो तो पीछा ना करें
सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने स्टॉक पर अपनी राय देते हुए कहा कि Q2 में रेवेन्यू मजबूत है लेकिन मार्जिन ठंडा है। शेयर सर्वोच्च शिखर के करीब है। नतीजे भाव में शामिल हो सकते हैं। बड़ा गैप-अप हो तो पीछा ना करें।
Dixon Technologies का 52 वीक हाई 15,900.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 5,076.00 रुपये पर है। स्टॉक का डे हाई 15,900.00 रुपये पर जबकि डे लो 13,062.30 रुपये पर है। 3 महीने में इस स्टॉक ने 24.19 फीसदी चढ़ा है जबकि 2024 में अब तक शेयर में 106.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।