Credit Cards

Dixon Technologies का शेयर 6% उछला, छुआ 52 वीक का नया हाई; इन दो वजहों से बढ़ी खरीद

Dixon Technologies Share Price: डिक्सन टेक्नोलोजिज के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने मोबाइल फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कॉम्पल स्मार्ट डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया है। पिक्सल स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन नोएडा के सेक्टर 68 में पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट में शुरू किया जाएगा

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 10:27 PM
Story continues below Advertisement
Dixon Technologies का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।

Dixon Technologies India Stock Price: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर डिक्सन टेक्नोलोजिज (इंडिया) के शेयर में 2 दिसंबर को 6 प्रतिशत की तेजी आई। इसके साथ ही 52 सप्ताह का नया हाई ​क्रिएट हुआ। कंपनी ने शुक्रवार, 29 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, उत्तर प्रदेश के नोएडा में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने का प्लान कर रही है। पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉम्पल स्मार्ट डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर कॉम्पल की क्लाइंट गूगल इनफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए ऐसा करने की तैयारी में है।

शेयर में उछाल की एक दूसरी वजह यह रही कि जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने डिक्सन टेक्नालोजिज के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ ₹18,654 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 11 प्रतिशत ज्यादा है।

Dixon Technologies का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार


2 दिसंबर को बीएसई पर Dixon Technologies (India) का शेयर सुबह बढ़त के साथ 16099.80 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 6.5 प्रतिशत उछला और 16840.25 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। कारोबार बंद होने पर शेयर 16759.65 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर 180 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Brightcom Group ने जारी किए Q1 नतीजे, ₹159.5 करोड़ रहा मुनाफा; ट्रेडिंग सस्पेंशन हटने पर क्या है अपडेट

डिक्सन टेक्नोलोजिज ने कहा कि पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने मोबाइल फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कॉम्पल स्मार्ट डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया है। पिक्सल स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन नोएडा के सेक्टर 68 में पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट में शुरू किया जाएगा। पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स मुख्य रूप से मोबाइल फोन्स और आईटी हार्डवेयर की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कॉम्पल PCs, स्मार्ट डिवाइसेज, डेटा सेंटर इक्विपमेंट और LCD प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता रखती है।

Pixel फोन्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर नोमुरा का कहना है कि चीन+1 स्ट्रैटेजी Dixon के लिए अच्छे लॉन्ग टर्म ग्रोथ अवसरों को अनलॉक कर सकती है। इसके अलावा प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने की कंपनी की क्षमता एक बड़ा लॉन्ग टर्म एडवांटेज है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।