Brightcom Group Results: ब्राइटकॉम ग्रुप ने रविवार, 1 दिसंबर को अपनी बोर्ड मीटिंग के बाद वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों को जारी किया। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1,182 करोड़ रहा। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में यह ₹705 करोड़ था। वहीं अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान रेवेन्यू ₹1,690 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में ब्राइटकॉम ग्रुप का शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर ₹159.5 करोड़ हो गया। जनवरी-मार्च तिमाही में यह ₹37.45 करोड़ और जून 2023 तिमाही के दौरान ₹321.5 करोड़ था।
ब्राइटकॉम ग्रुप के दोनों बिजनेस सेगमेंट्स- डिजिटल मार्केटिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ने जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू में मार्च तिमाही की तुलना में ग्रोथ दर्ज की। हालांकि डिजिटल मार्केटिंग सेगमेंट के रेवेन्यू में साल-दर-साल आधार पर गिरावट आई, वहीं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेगमेंट में साल-दर-साल आधार पर मामूली वृद्धि देखी गई। कंपनी के बोर्ड ने 2 नए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर- पीवी सुब्बा राव और दीपिका दलिया की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल (SAT) में ब्राइटकॉम ग्रुप की अपील पर बुधवार, 4 दिसंबर को सुनवाई होगी।
ट्रेडिंग सस्पेंशन हटने पर कोई नया अपडेट नहीं
अर्निंग्स का डेटा जारी करने के दौरान ब्राइटकॉम ग्रुप ने शेयरों का ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द किए जाने को लेकर कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की। पिछले सप्ताह, कंपनी ने कहा था कि अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द करने की टाइमलाइन जल्दी आ सकती है। इसके पहले एक बयान में कहा था कि कंपनी को विश्वास है कि 14 दिसंबर, 2024 से पहले ही BSE और NSE की ओर से ब्राइटकॉम ग्रुप का ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द कर दिया जाएगा।
शेयरों की रेगुलर ट्रेडिंग क्यों है सस्पेंड
BSE और NSE के आदेश के अनुसार इस साल जून से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में नॉर्मल/रेगुलर ट्रेडिंग बंद है। स्टॉक्स जेड ग्रुप में कैटेगराइज हैं और शेयरहोल्डर्स केवल ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में ट्रेड कर सकते हैं। इसके तहत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही ट्रेड होता है। जुलाई-सितंबर 2023 और अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी नहीं कर पाने के चलते ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी गई थी। सस्पेंशन की घोषणा मई में की गई थी और 14 जून से ट्रेडिंग बंद हो गई। हालांकि ग्रुप ने सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे पेश कर दिए लेकिन दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे न तो जारी किए और न ही बताया कि ये कब तक आएंगे।
ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में रेगुलर ट्रेडिंग सस्पेंड होने से 6.5 लाख से अधिक छोटे शेयरधारक मुश्किल में हैं। सितंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, छोटे खुदरा निवेशक या 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले निवेशकों की Brightcom Group में 44.24% हिस्सेदारी है।
डिजिटल मार्केटिंग कंपनी Brightcom के भारत के साथ-साथ अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, उरुग्वे, मैक्सिको, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, यूक्रेन, सर्बिया, इजरायल, चीन, और ऑस्ट्रेलिया में भी ऑफिस हैं। इटली और पोलैंड में रिप्रेजेंटेटिव्स या पार्टनर मौजूद हैं।