Dixon Technologies में प्रमोटर सुनील वाचानी ने बेचे ₹2200 करोड़ के शेयर, कीमत लुढ़की; कौन है बायर

Dixon Technologies Share Price: मार्च 2025 के आखिर तक वाचानी के पास कंपनी में 5.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के पास 17.2 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं 3.6 लाख स्मॉल रिटेल शेयरहोल्डर्स के पास 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
मंगलवार को Dixon Technologies का शेयर बीएसई पर 14490 रुपये पर बंद हुआ।

डिक्सन टेक्नोलोजिज (इंडिया) लिमिटेड में 24 जून को एक ब्लॉक डील में 16.7 लाख शेयरों की बिक्री हुई। ये शेयर कंपनी की 2.77 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। शेयरों की बिक्री कंपनी के प्रमोटर सुनील वाचानी ने 13,301.47 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर की। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 2,200 करोड़ रुपये रही। मार्च 2025 के आखिर तक वाचानी के पास कंपनी में 5.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मंगलवार को Dixon Technologies का शेयर दिन में BSE पर 0.80 पैसे नीचे आया और 14438.40 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14502.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 87600 करोड़ रुपये है। शेयर 2 साल में 235 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक 19 प्रतिशत उछला है। 5 साल में शेयर लगभग 1200 प्रतिशत की तेजी देख चुका है।

किसने खरीदे ब्लॉक डील में बिके शेयर


बेचे गए शेयरों के बायर की बात करें तो ज्यादातर शेयर मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं। इस फंड हाउस ने 13,307 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर डिक्सन टेक्नोलोजिज में 14.46 लाख शेयरों को खरीदा है। मार्च 2025 के आखिर तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, Motilal Oswal Nifty Midcap 100 ETF के पास डिक्सन टेक्नोलोजिज में 2.24% हिस्सेदारी थी।

कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के पास 17.2 प्रतिशत हिस्सा था। LIC और HDFC Life के नेतृत्व में इंश्योरेंस कंपनियों के पास 5.16 हिस्सा था। वहीं 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले 3.6 लाख स्मॉल रिटेल शेयरहोल्डर्स के पास ​डिक्सन टेक्नोलोजिज में 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इधर गौतम अदाणी ने AGM में किया बड़ा और खास ऐलान, उधर 5% तक चढ़ गए Adani Group के शेयर

ब्रोकरेज को शेयर से क्या उम्मीद

इस साल मई में ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने डिक्सन टेक की रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'होल्ड' कर दिया था। वहीं टारगेट प्राइस को 16500 रुपये से घटाकर 15650 रुपये प्रति शेयर कर दिया था।नोमुरा ने 'बाय' रेटिंग दी लेकिन टारगेट प्राइस को 21,202 रुपये से घटाकर 22,005 रुपये कर दिया। डिक्सन टेक के स्टॉक को कवर करने वाले 33 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे 'बाय', 5 ने 'होल्ड' और 8 ने 'सेल' रेटिंग दी है। सीएलएसए ने इस स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 19000 रुपये तय किया है। मॉर्गन स्टैनली ने 'इक्वल-वेट रेटिंग' के साथ 8696 रुपये का टारगेट तय किया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 24, 2025 4:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।