SEBI चेयरमैन तुहिन कांता पांडे (Tuhin Kanta Pandey) ने सीएनबीसी-आवाज़ को दिए गए अपने मेगा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्सपायरी को लेकर एक्सचेंजों की लड़ाई, RA और IA की शिकायतों के मुद्दों। NSE के IPO, FIIs निवेश बढ़ाने के फॉर्म्यूले जैसे विषयों पर बेबाक बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि उनको चुनौतियों का सामना करने की आदत रही है। वे फाइनेंशियल मार्केट से भी जुड़े रहे हैं।
