इस गिरावट में जल्दबाजी ना करें, मार्च-अप्रैल में मिलेंगे बाजार में खरीदारी के अच्छे मौके : दिलीप भट्ट

दिलीप भट्ट ने कहा कि आगे बाजार में चौतरफा तेजी की उम्मीद करें। यह स्टॉक पिकर मार्केट ही रहेगा। पैसे बनाने के लिए हमें चुनिंदा क्वालिटी शेयरों को चुनना होगा। बाजार में हमें सतर्क बने रहना होगा। दिलीप भट्ट का कहना है कि इकोनॉमी में अभी 2-3 तिमाही ओर मंदी रह सकती है

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
दिलीप भट्ट ने कहा कि बैंकों में हमेशा FIIs की दिलचस्पी रही है। प्राइवेट बैंकों में FIIs का वेटेज हमेशा सबसे ज्यादा रहा है। ऐसे में जब भी बिकवाली आती है। FIIs बैंकों में ही सबसे ज्यादा बिकवाली करते है

मार्केट आउटलुक पर बात करते हुए PADIGREE ADVISORY के दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार में वैल्यूएशन बहुत ज्यादा बढ़ गया था। अब इसमें बहुत अच्छा करेक्शन आ रहा है। बाजार में गिरावट की वजहों की बात करें तो इसमें इकोनॉमी में मंदी, ट्रंप फैक्टर, नतीजों में कमजोरी जैसे कारण शामिल हैं। लेकिन बाजार की हालिया गिरावट ने इनमें से कई फैक्टर्स के असर को पचा लिया है। लेकिन ध्यान में रखें की बजट करीब ही है। बाजार में इस समय काफी अनिश्चितता है। बाजार अनिश्चितता को पसंद नहीं करता है। इस गिरावट में निवेशक जल्दबाजी ना करें। बाजार में थोड़े समय में रिकवरी दिख सकती है। बाजार आपको मार्च-अप्रैल में खरीदारी का अच्छा मौका देगा।

इकोनॉमी में अभी 2-3 तिमाही ओर रह सकती है मंदी, खरीदारी करने में जल्दबाजी न दिखाएं 

दिलीप भट्ट ने आगे कहा कि आगे बाजार में चौतरफा तेजी की उम्मीद करें। यह स्टॉक पिकर मार्केट ही रहेगा। पैसे बनाने के लिए हमें चुनिंदा क्वालिटी शेयरों को चुनना होगा। बाजार में हमें सतर्क बने रहना होगा। दिलीप भट्ट का कहना है कि इकोनॉमी में अभी 2-3 तिमाही ओर मंदी रह सकती है। ऐसे से बाजार में खरीदारी करने में जल्दबाजी न दिखाएं।


Budget expectations : बजट में रीन्यूएबल सेक्टर को बूस्ट मिलने की उम्मीद, थर्मल पावर को बूस्ट देने के लिए ड्यूटी कटौती भी संभव

 SBI, ICICI, KOTAK जैसे बैंकों पर लंबे नजरिए से फोकस करें

बैंकिग शेयरों पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि बैंकों में हमेशा FIIs की दिलचस्पी रही है। प्राइवेट बैंकों में FIIs का वेटेज हमेशा सबसे ज्यादा रहा है। ऐसे में जब भी बिकवाली आती है। FIIs बैंकों में ही सबसे ज्यादा बिकवाली करते हैं। जब खरीदारी होती है तो इन्ही में खरीदारी में सबसे ज्यादा होती है। बैंकों की स्थिति अभी अभी अच्छी है। SBI, ICICI, KOTAK जैसे बैंकों पर लंबे नजरिए से फोकस करें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।