Get App

Dollar Vs Rupee : युद्ध की बढ़ती आशंका के बीच 88 पैसे टूटा रुपया, जानिए आगे कैसी रह सकती है USDINR की चाल

Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1.04 फीसदी टूटकर 85.7175 को स्तर पर बंद हुआ है। जबकि कल यानी पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रूपए की क्लोजिंग 84.8325 के स्तर पर हुई था। इसके पहले रुपए में इतनी बड़ी गिरावट और वोलैटिलिटी 7 मार्च, 2022 को देखने को मिली थी। उस दिन डॉलर के मुकाबले रुपया एक ही दिन में 1.05 फीसदी गिरा था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 08, 2025 पर 5:57 PM
Dollar Vs Rupee : युद्ध की बढ़ती आशंका के बीच 88 पैसे टूटा रुपया, जानिए आगे कैसी रह सकती है USDINR की चाल
Forex Market : करेंसी एक्सपर्ट्स का कहना है कि 85.49 के स्तर पर भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप से विदेशी मुद्रा विनिमय दर में 10 पैसे की गिरावट आई

Currency Check : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय रुपया आज 88 पैसे टूट कर 85.71 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 84.83 के स्तर पर बंद हुआ था। करेंसी मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि 8 मई को भारतीय रुपया एक ही दिन में लगभग 1.04 फीसदी नीचे बंद हुआ। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के चलते आई यह तीन वर्षों से अधिक समय की सबसे बड़ी गिरावट है। बाजार में बिकवाली तब बढ़ा जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और अगर पाकिस्तान ने स्थिति को बिगाड़ा तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा।

इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजारों बिकवाली के कारण करेंसी बाजार पर भी दबाव देखने को मिली। एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद, निफ्टी और सेंसेक्स में क्लोजिंग के समय गिरावट देखने को मिली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते के चलते निवेशक अपनी इक्विटी होल्डिंग्स बेचते दिखे।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1.04 फीसदी टूटकर 85.7175 को स्तर पर बंद हुआ है। जबकि कल यानी पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रूपए की क्लोजिंग 84.8325 के स्तर पर हुई था। इसके पहले रुपए में इतनी बड़ी गिरावट और वोलैटिलिटी 7 मार्च, 2022 को देखने को मिली थी। उस दिन डॉलर के मुकाबले रुपया एक ही दिन में 1.05 फीसदी गिरा था।

करेंसी एक्सपर्ट्स का कहना है कि 85.49 के स्तर पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप से विदेशी मुद्रा विनिमय दर में 10 पैसे की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें