Currency Check : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय रुपया आज 88 पैसे टूट कर 85.71 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 84.83 के स्तर पर बंद हुआ था। करेंसी मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि 8 मई को भारतीय रुपया एक ही दिन में लगभग 1.04 फीसदी नीचे बंद हुआ। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के चलते आई यह तीन वर्षों से अधिक समय की सबसे बड़ी गिरावट है। बाजार में बिकवाली तब बढ़ा जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और अगर पाकिस्तान ने स्थिति को बिगाड़ा तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा।
