Forex Market : डॉलर सूचकांक में आई नरमी के कारण भारतीय रुपया आज 24 फरवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 86.58 पर खुला है। भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.5800 पर खुली तथा उसके बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.6400 पर जाती दिखी। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 86.7125 के स्तर पर बंद हुआ था। दुनिया का 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा का मूल्य मापने वाला डॉलर इंडेक्स आज शुरुआती कारोबार में 106.193 पर आ गया। जबकि पिछले सत्र में यह 106.612 पर बंद हुआ था।