Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 87.37 के स्तर पर बंद हुआ है। रुपए की शुरुआत भी आज बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे मजबूत होकर 87.36 के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी 28 फरवरी को रुपए की क्लोजिंग 87.50 के स्तर पर हुई थी।
मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते आज भारतीय रुपये में तेजी आई। घरेलू बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निर्यातकों द्वारा डॉलर बेचने की खबरें हैं। इससे भी रुपये को सपोर्ट मिला। हालांकि, कमजोर मैक्रोइकॉनोमिक डेटा और एफआईआई की बिकवाली के दबाव ने तेज बढ़त को रोक दिया। भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई फरवरी में गिरकर 56.3 पर आ गया, जो जनवरी में 57.1 था।
उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और घरेलू बाजारों में कमजोरी के कारण रुपया नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करेगा। लगातार हो रही एफआईआई की निकासी भी घरेलू मुद्रा पर दबाव डाल सकती है। हालांकि, आरबीआई द्वारा किसी भी हस्तक्षेप और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है। अब ट्रेडरों की नजर अमेरिका से आने वाले आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा पर रहेगी। USDINR स्पॉट कीमत के 87.20 रुपये से 87.65 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।
उधर तेज उतार-चढ़ाव के बीच इक्विटी मार्केट हल्की गिरावट पर बंद हुआ है। लगातार 9वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी रिकवरी आई है। मिडकैप इंडेक्स करीब 1,000 अंक सुधरकर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी बैंक करीब 0.5 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है। रियल्टी, मेटल और PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। IT, फार्मा, FMCG और ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं, तेल-गैस, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा। निफ्टी 5 अंक गिरकर 22,119 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स 112 प्वाइंट गिरकर 73,086 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी बैंक 230 प्वाइंट गिरकर 48,114 पर बंद हुआ है। मिडकैप 69 प्वाइंट चढ़कर 47,984 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट रही।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।