Forex Market : भारतीय रुपया बुधवार के 86.96 के मुकाबले गुरुवार को 15 पैसे कमजोर होकर 87.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। हालांकि रुपए की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की बढ़त के साथ 86.93 के स्तर पर खुला था। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि एफआईआई द्वारा बिकवाली के दबाव के कारण भारतीय रुपया अपनी शुरुआती बढ़त खो बैठा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिर कर बंद हुआ। आरबीआई द्वारा ओएमओ के माध्यम से 1.9 ट्रिलियन रुपये की नकदी डालने की घोषणा के बाद रुपया मजबूती के साथ खुला था। अमेरिका द्वारा कनाडा और मैक्सिको से होने वाले आयात पर हाई टैरिफ लागू करने में देरी करने के निर्णय के कारण अमेरिकी डॉलर चार महीने के निचले स्तर पर आ गया।
उम्मीद है कि सकारात्मक घरेलू बाजारों और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को और फायदा हो सकता है। हालांकि,एफआईआई की निकासी से तेज बढ़त पर रोक लग सकती है। टैरिफ के मुद्दे पर अनिश्चितता भी रुपये पर भारी पड़ सकती है। ट्रेडरों की नजर अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों पर रहेगी। USDINR स्पॉट मूल्य के 86.80 रुपये से 87.25 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।
करेंसी मार्केट के विपरीत इक्विटी मार्केट में आज तेजी देखने को मिली है। निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश दिखा है। बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% तक बढ़त के साथ बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। मेटल, तेल-गैस और एनर्जी शेयरों में खरीदारी दिखी है। PSE, फार्मा, इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। ऑटो और FMCG शेयरों में खरीदारी रही। IT और रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला। निफ्टी 207 अंक चढ़कर 22,545 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 610 प्वाइंट चढ़कर 74,340 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 138 प्वाइंट चढ़कर 48,628 पर बंद हुआ है। मिडकैप 180 प्वाइंट चढ़कर 49,348 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही है। वहीं, निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी रही।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।