Forex Market : भारतीय रुपया बुधवार के 86.96 के मुकाबले गुरुवार को 15 पैसे कमजोर होकर 87.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। हालांकि रुपए की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की बढ़त के साथ 86.93 के स्तर पर खुला था। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि एफआईआई द्वारा बिकवाली के दबाव के कारण भारतीय रुपया अपनी शुरुआती बढ़त खो बैठा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिर कर बंद हुआ। आरबीआई द्वारा ओएमओ के माध्यम से 1.9 ट्रिलियन रुपये की नकदी डालने की घोषणा के बाद रुपया मजबूती के साथ खुला था। अमेरिका द्वारा कनाडा और मैक्सिको से होने वाले आयात पर हाई टैरिफ लागू करने में देरी करने के निर्णय के कारण अमेरिकी डॉलर चार महीने के निचले स्तर पर आ गया।