Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तरों तक फिसल गया है। आज शुरुआती सत्र में 87.95 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तरों तक गिरावट देखने को मिली। फिर बाद में थोड़ी रिकवरी आई। कारोबार के अंत में भारतीय रुपया शुक्रवार के 87.42 के मुकाबले सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 87.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। उधर डॉलर इंडेक्स भी 108 के पार निकल गया है। डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि कई और देशों पर टैरिफ संभव है। उनके इस बयान के बाद रुपए में गिरावट बढ़ी है। मंगलवार या बुधवार को ये ऐलान हो सकता है। अमेरिका की तरफ से स्टील और एल्युमिनियम पर भी टैरिफ संभव है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती से रुपए पर दबाव बना है।
मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर घरेलू बाजारों और मजबूत अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के चलते शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि,आरबीआई द्वारा हस्तक्षेप होने के कारण रुपये ने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली। अमेरिका में नॉन-एग्री पेरोल रिपोर्ट मिश्रित रही है। रोजगार में हुई ग्रोथ अनुमान से कम रही है। जबकि बेरोजगारी दर पूर्वानुमान से बेहतर रही है। उम्मीद है कि कमजोर घरेलू बाजारों और एफआईआई निकासी के बीच रुपया निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करेगा।
अनुज चौधरी ने आगे कहा कि अमेरिकी टैरिफ नीति पर अनिश्चितता के बीच मजबूत अमेरिकी डॉलर भी रुपये पर दबाव बन सकता है। हालांकि,आरबीआई द्वारा किसी भी हस्तक्षेप से रुपये को निचले स्तरों पर सपोर्ट मिल सकता है। करेंसी ट्रेडर इस सप्ताह आने वाले अमेरिका और भारत के महंगाई के आंकड़ों पर नजर रखेंगे। USDINR स्पॉट प्राइस के 87.25 रुपये से 87.80 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।