Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे कमजोर होकर 87.50 के स्तर पर बंद हुआ है। ग्लोबल अनिश्चितताओं और मजबूत डॉलर इंडेक्स के बीच 28 फरवरी को भारतीय रुपये की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे की गिरावट के साथ 87.33 के स्तर पर खुला था। वही, कल ये 87.20 के स्तर पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी का कहना है कि सेंकेडरी मार्केट में कमजोरी और टैरिफ वॉर के बढ़ने के कारण वैश्विक ट्रेड तनाव बढ़ने से रुपया इंट्राडे में 0.28 रुपये की गिरावट के साथ 87.50 पर कारोबार करता दिखा। एफआईआई की निकासी जारी रही। निवेशक इस समय भारतीय बाजारों में निवेश करने के बजाय नकदी संभालने पर फोकस कर रहे हैं।
हालांकि आरबीआई के रुपया स्वैप ने कुछ अस्थायी राहत मिली। लेकिन एफआईआई की लगातार निकासी ने रुपये पर दबाव बनाए रखा है। 87.50 के लेवल को फिर से छूने के साथ अब दुनिया में बढ़ती जोखिम भावना और डॉलर की मजबूती को देखते हुए रुपए के 88.00 की ओर के संभावित कदम से इनकार नहीं किया जा सकता है।
करेंसी के साथ ही इक्विटी बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली है। मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि घरेलू निवेशक घबरा कर अपने शेयर बेच रहे हैं। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार में भारी बिकवाली को बढ़ावा दिया। इससे बेंचमार्क इंडेक्स लगभग 2 फीसदी गिर गए। ट्रंप द्वारा कई देशों पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा से निवेशकों में काफी बेचैनी है। इसके अलावा आर्थिक विकास में मंदी, उम्मीद से कम आय और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की चिंता बाजार में मंदी के रुझान को बढ़ावा दे रही है।
निफ्टी मिडकैप इस महीने करीब 11 फीसदी फिसला है। स्मॉलकैप इंडेक्स इस महीने करीब 13 फीसदी फिसला है। सेंसेक्स 1,414 प्वाइंट गिरकर 73,198 पर बंद हुआ है। निफ्टी 420 प्वाइंट गिरकर 22,125 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 399 प्वाइंट गिरकर 48,345 पर बंद हुआ है। मिडकैप 1,222 प्वाइंट गिरकर 47,915 पर बंद हुआ है
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।