Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे कमजोर होकर 87.50 के स्तर पर बंद हुआ है। ग्लोबल अनिश्चितताओं और मजबूत डॉलर इंडेक्स के बीच 28 फरवरी को भारतीय रुपये की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे की गिरावट के साथ 87.33 के स्तर पर खुला था। वही, कल ये 87.20 के स्तर पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी का कहना है कि सेंकेडरी मार्केट में कमजोरी और टैरिफ वॉर के बढ़ने के कारण वैश्विक ट्रेड तनाव बढ़ने से रुपया इंट्राडे में 0.28 रुपये की गिरावट के साथ 87.50 पर कारोबार करता दिखा। एफआईआई की निकासी जारी रही। निवेशक इस समय भारतीय बाजारों में निवेश करने के बजाय नकदी संभालने पर फोकस कर रहे हैं।