डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। अमेरिकी सरकार की कमान नए राष्ट्रपति के हाथ में आने का असर ग्लोबल ट्रेड, मॉनेटरी पॉलिसी और इनवेस्टमेंट पर दिख सकता है। इस बीच, 10 साल के बॉन्ड की यील्ड बढ़कर 4.45 फीसदी हो गई है। इससे पहले इस साल जून में यील्ड इस लेवल पर था। इससे पता चलता है कि अमेरिका सरकार का खर्च बढ़ सकता है। 2016 में जब पहली बार ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तब अमेरिका में कंपनियों पर टैक्स का बोझ घटा था। यह 35 फीसदी से घटकर 21 फीसदी पर आ गया था। ट्रंप ने जिस एक्ट के जरिए टैक्स में यह कमी की थी, वह 2025 में एक्सपायर हो रहा है।