Get App

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने का कितना असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ेगा?

2016 में जब पहली बार ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तब अमेरिका में कंपनियों पर टैक्स का बोझ घटा था। यह 35 फीसदी से घटकर 21 फीसदी पर आ गया था। अब ट्रंप ने एक नया ऐलान किया है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि वह टैक्स को 21 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर देंगे। लेकिन, उसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 4:54 PM
डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने का कितना असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ेगा?
अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाने की ट्रंप की पॉलिसी से अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स में भी कमाई के मौके बढ़ेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। अमेरिकी सरकार की कमान नए राष्ट्रपति के हाथ में आने का असर ग्लोबल ट्रेड, मॉनेटरी पॉलिसी और इनवेस्टमेंट पर दिख सकता है। इस बीच, 10 साल के बॉन्ड की यील्ड बढ़कर 4.45 फीसदी हो गई है। इससे पहले इस साल जून में यील्ड इस लेवल पर था। इससे पता चलता है कि अमेरिका सरकार का खर्च बढ़ सकता है। 2016 में जब पहली बार ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तब अमेरिका में कंपनियों पर टैक्स का बोझ घटा था। यह 35 फीसदी से घटकर 21 फीसदी पर आ गया था। ट्रंप ने जिस एक्ट के जरिए टैक्स में यह कमी की थी, वह 2025 में एक्सपायर हो रहा है।

कंपनियों पर टैक्स घटाकर 15 फीसदी करने का प्लान

अब ट्रंप (Donald Trump) ने एक नया ऐलान किया है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि वह टैक्स को 21 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर देंगे। लेकिन, उसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि इस टैक्स का फायदा तभी मिलेगा, जब कंपनियां अमेरिका में उत्पादन करेंगी। अगर ट्ंप इसे लागू करते हैं तो अमेरिकी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी। आरएंडी, विलय और अधिग्रहण और बायबैक पर होने वाला कंपनियों का खर्च बढ़ जाएगा। लेकिन इससे सरकार का फिस्कल डिफिसिट भी बढ़ सकता है।

टैरिफ बढ़ाने से होगी रेवेन्यू लॉस की भरपाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें