Get App

Diljit Dosanjh: अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तान ने दिलजीत दोसांझ को दी थी धमकी, अब सिंगर ने कही ये बात

Diljit Dosanjh: कौन बनेगा करोड़पति 17 में अमिताभ बच्चन के प्रति सम्मान दिखाने के बाद दिलजीत दोसांझ को सिख फॉर जस्टिस यानी खालिस्तानियों से लगातार धमकी मिल रही हैं। अब सिंगर ने इस पर रिएक्ट किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 1:03 PM
Diljit Dosanjh: अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तान ने दिलजीत दोसांझ को दी थी धमकी, अब सिंगर ने कही ये बात
अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तान ने दिलजीत दोसांझ को दी थी धमकी

Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ हाल ही में विवादों में घिर गए, जब एक खालिस्तानी संगठन ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के प्रति सम्मान दिखाने पर उन्हें धमकियां दीं। यह घटना 31 अक्टूबर को टेलिकास्ट हुए कौन बनेगा करोड़पति 17 (केबीसी) के एक प्रमोशनल क्लिप के रिलीज़ होने के बाद हुई।

एपिसोड के टेलीकास्ट से एक दिन पहले, प्रतिबंधित खालिस्तानी समूह, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने एक प्रमोशनल वीडियो को लेकर दोसांझ पर निशाना साधा, जिसमें उन्हें अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिखाया गया था। एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बाद में गायक को चेतावनी जारी करते हुए 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके आगामी कॉन्सर्ट को बाधित करने की धमकी दी।

विवाद के बाद, दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट स्पष्टीकरण दिया। सीधे तौर पर धमकियों का ज़िक्र किए बिना, उन्होंने बताया कि शो में उनकी भागीदारी सेल्फ प्रमोशन के बजाय सामाजिक सरोकारों से प्रेरित थी। पंजाबी में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए गायक ने लिखा, "ना माई किसे फिल्म दी प्रमोशन लई गेया सी, न किस्से गने दी प्रमोशन लई। पंजाब बाढ़ लई गेया सी..के नेशनल लेवल ते गल होवे.. ते लोकी डोनेट कर सकण।"

सिंगर ने लिखा था कि मैं वहां किसी फ़िल्म या गाने का प्रचार करने नहीं गया था। मैं पंजाब में आई बाढ़ के लिए गया था... ताकि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो सके और लोग दान देने के लिए आगे आ सकें।"अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में दोसांझ की उपस्थिति का उद्देश्य पंजाब में बाढ़ राहत प्रयासों की ओर ध्यान आकर्षित करना था।

समूह द्वारा साझा किए गए एक बयान में, एसएफजे ने आरोप लगाया कि बच्चन ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 के दंगों के दौरान हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई थी। पन्नू के हवाले से कहा गया, "बच्चन के पैर छूकर, जिनके शब्दों ने नरसंहार को जन्म दिया, दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें