Get App

पैसा कमाने का ये है स्मार्ट तरीका... जानिए डेली, वीकली या मंथली SIP में अंतर

डेली, वीकली और मंथली SIP के रिटर्न में लगभग कोई फर्क नहीं होता, इसलिए निवेश का तरीका आपकी सुविधा और निवेश आदत पर निर्भर करता है। सही चुनाव आपकी आय और निवेश लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 6:10 PM
पैसा कमाने का ये है स्मार्ट तरीका... जानिए डेली, वीकली या मंथली SIP में अंतर

SIP निवेश के तीन तरीके डेली, वीकली और मंथली, में रिटर्न का अंतर बेहद मामूली होता है, इसलिए निवेश करते समय इनका चयन आपकी सुविधा और निवेश व्यवहार पर निर्भर करता है। 2023 के आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी 50, मिडकैप 150 और स्मॉलकैप 250 में डेली, वीकली और मंथली एसआईपी का रिटर्न लगभग बराबर ही रहता है।

निफ्टी 50 में डेली SIP से 12.44%, वीकली SIP से 12.45% और मंथली SIP से 12.44% का रिटर्न मिलता है। मिडकैप 150 में डेली SIP से 16.35%, वीकली से 16.36% और मंथली से 16.32% का रिटर्न मिलता है। स्मॉलकैप 250 में डेली SIP पर 13.31%, वीकली पर 13.32% और मंथली पर 13.29% का रिटर्न मिलता है। 20 साल बाद भी 10 लाख के निवेश में यह अंतर केवल कुछ लाख रूपए का होगा।

मंथली SIP सबसे आसान होती है क्योंकि इसे आप अपनी सैलरी आने के साथ रुकावट के बिना कर सकते हैं। वीकली SIP थोड़ा बेहतर औसत देती है, क्योंकि इसमें हर सप्ताह निवेश राशि लगती है। डेली SIP आपको अधिक यूनिट खरीदने का मौका देती है, लेकिन इसमें रोजाना निवेश करना पड़ता है।

SIP की सबसे बड़ी खासियत कंपाउंडिंग है, जिससे छोटे-छोटे निवेश भी लंबे समय में लाखों या करोड़ों का रूप ले लेते हैं। यह निवेश महंगाई को भी पीछे छोड़ देता है क्योंकि एसआईपी से मिलने वाला रिटर्न आमतौर पर 12-15% के बीच रहता है, जबकि महंगाई 6-7% होती है। SIP के जरिए आप मात्र ₹500 महीने से भी निवेश शुरू कर सकते हैं, जो इसे सभी के लिए सुलभ बनाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें