SIP निवेश के तीन तरीके डेली, वीकली और मंथली, में रिटर्न का अंतर बेहद मामूली होता है, इसलिए निवेश करते समय इनका चयन आपकी सुविधा और निवेश व्यवहार पर निर्भर करता है। 2023 के आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी 50, मिडकैप 150 और स्मॉलकैप 250 में डेली, वीकली और मंथली एसआईपी का रिटर्न लगभग बराबर ही रहता है।
