अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 2 अप्रैल को 'रेसिप्रोकल टैरिफ' को लेकर बड़ा ऐलान करने वाले हैं। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह भारत समेत कई देशों पर 'रेसिप्रोकल टैरिफ' यानी जवाबी टैक्स लगा सकते हैं। इसके चलते पूरे ग्लोबल मार्केट्स में हलचल मची हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ट्रंप के इस ऐलान से किन सेक्टर्स को नुकसान होगा, कौन इस चुनौती से बाहर निकल सकता है और निवेशकों को किन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए?
