Get App

Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप आज करेंगे टैरिफ लागू करने का ऐलान, इन शेयरों को लग सकता है बड़ा झटका

Trump Reciprocal Tariffs Impact: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का सीधा असर भारत के उन उद्योगों पर पड़ेगा, जिनका कारोबार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से अमेरिकी बाजार से जुड़ा हुआ है। खासकर फार्मा, जेम्स एंड ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटल और आईटी सेक्टर इस टैरिफ पॉलिसी के निशाने पर आ सकते हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 10:58 AM
Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप आज करेंगे टैरिफ लागू करने का ऐलान, इन शेयरों को लग सकता है बड़ा झटका
Trump Tariffs: भारत के फार्मा सेक्टर पर रेसिप्रोकल टैरिफ का काफी असर पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 2 अप्रैल को 'रेसिप्रोकल टैरिफ' को लेकर बड़ा ऐलान करने वाले हैं। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह भारत समेत कई देशों पर 'रेसिप्रोकल टैरिफ' यानी जवाबी टैक्स लगा सकते हैं। इसके चलते पूरे ग्लोबल मार्केट्स में हलचल मची हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ट्रंप के इस ऐलान से किन सेक्टर्स को नुकसान होगा, कौन इस चुनौती से बाहर निकल सकता है और निवेशकों को किन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए?

माना जा रहा है ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का सीधा असर भारत के उन उद्योगों पर पड़ेगा, जिनका कारोबार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से अमेरिकी बाजार से जुड़ा हुआ है। खासकर फार्मा, जेम्स एंड ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटल और आईटी सेक्टर इस टैरिफ पॉलिसी के निशाने पर आ सकते हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं-

फार्मा सेक्टर को लेकर बढ़ी चिंता

फार्मा के एक्सपोर्ट मार्केट में भारत का काफी दबदबा है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा जेनरिक दवाओं का एक्सपोर्ट करने वाले देशों में से एक है। लेकिन ट्रंप के टैरिफ से इसमें हलचल मच सकती है। अमेरिका फार्मास्युटिकल्स उत्पादों के आयात पर जीरो ड्यूटी लगाता है, जबकि भारत अमेरिका से फार्मा आयात पर करीब 10 फीसदी ड्यूटी लगाता है। इसके चलते इस सेक्टर में रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर चिंता जताई जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें