Get App

ट्रंप के जीरो टैरिफ का ऐलान करते ही शेयरों में आई तेजी, जानिए क्या है इसकी वजह

इंडिया और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर गतिरोध की सबसे बड़ी वजह यह है कि अमेरिका को लगता है कि दोनों देशों के बीच व्यापार में पलड़ा भारत के पक्ष में झुका हुआ है। अमेरिका भारत के साथ बढ़ते व्यापार घाटे पर कई बार चिंता जता चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 5:55 PM
ट्रंप के जीरो टैरिफ का ऐलान करते ही शेयरों में आई तेजी, जानिए क्या है इसकी वजह
भारत और अमेरिका की कोशिश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक ले जाने की है। अभी दोनों के बीच 191 अरब डॉलर का व्यापार है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद शेयरों में तेजी दिखी कि इंडिया जीरो टैरिफ के साथ अमेरिका से ट्रेड डील करने को तैयार है। उन्होंने यहां तक कहा कि इंडियन अथॉरिटीज ने अमेरिकी गुड्स पर इंपोर्ट टैक्स हटाने के संकेत दिए हैं। इससे मार्केट में यह संकेत गया कि अमेरिका और इंडिया के बीच टैरिफ के मसले का समाधान हो गया है। इससे निफ्टी में 1.60 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। लेकिन, मार्केट बंद होने के बाद ट्रंप ने डील के बारे में ऐलान करने में जल्दबाजी की है।

अभी अमेरिका से चल रही बातचीत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कर दिया कि टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच अभी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, "डील ऐसी होनी चाहिए, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो। किसी भी डील से हमारी यह उम्मीद होती है। जब तक ऐसा नहीं हो जाता, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।" डील पर अंतिम फैसले से पहले मार्केट का रिएक्शन हैरान करने वाला है। इस बात को समझना मुश्किल नहीं है कि अमेरिकी गुड्स पर टैरिफ खत्म कर देने से इंडियन कंपनियों को नुकसान होगा।

अमेरिका ट्रेड डेफिसिट को लेकर चिंतित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें