अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद शेयरों में तेजी दिखी कि इंडिया जीरो टैरिफ के साथ अमेरिका से ट्रेड डील करने को तैयार है। उन्होंने यहां तक कहा कि इंडियन अथॉरिटीज ने अमेरिकी गुड्स पर इंपोर्ट टैक्स हटाने के संकेत दिए हैं। इससे मार्केट में यह संकेत गया कि अमेरिका और इंडिया के बीच टैरिफ के मसले का समाधान हो गया है। इससे निफ्टी में 1.60 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। लेकिन, मार्केट बंद होने के बाद ट्रंप ने डील के बारे में ऐलान करने में जल्दबाजी की है।
