मिडकैप आईटी में एवरेजिंग ना करें, अच्छे नतीजों वाली कंपनियों पर फोकस से बनेगा पैसा- फिरोज अजीज

फिरोज अजीज ने कहा कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से बाजार में खरीदारी का बहुत ही अच्छा समय है। बाजार में हर 4-5 सालों में करेक्शन का दौरा आता ही है, लेकिन यह करेक्शन पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा समय है। गिरावट में खरीदारी से पैसा बनता है। उन्होंने कहा कि बाजार में बॉटम अप स्ट्रैटेजी अपनाना बेहतर हैं

अपडेटेड Feb 26, 2025 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
एफएमसीजी इंडेक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर की अर्निंग ग्रोथ कुछ खास नहीं रही लेकिन बजट में रूरल डिमांड पर बढ़ा फोकस और रेपो रेट साइकिल में कटौती इस सेक्टर के लिए बेहतर साबित होगा।

बाजार में करेक्शन का दौर लंबा खिंचता जा रहा है। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में हालात बेहद खराब है । SIP निवेशकों का भी धैर्य जवाब देता दिख रहा है। ऐसे में निवेशकों क्या करना चाहिए। बाजार की चाल और आगे के आउटलुक पर बात करते हुए AnandRathi Wealth के डिप्टी CEO फिरोज अजीज ने कहा कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से बाजार में खरीदारी का बहुत ही अच्छा समय है। बाजार में हर 4-5 सालों में करेक्शन का दौरा आता ही है, लेकिन यह करेक्शन पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा समय है। गिरावट में खरीदारी से पैसा बनता है। उन्होंने कहा कि बाजार में बॉटम अप स्ट्रैटेजी अपनाना बेहतर हैं।

मिडकैप शेयरों में निवेश अच्छे मौके

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट के बाद क्या इनमें अभी भी निवेश के मौके हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी से स्मॉलकैप और मिडकैप में गिरावट शुरु हुई है। इस गिरावट में भी काफी सारे स्टॉक्स ऐसे रहे है जो इतनी गिरावट में भी काफी मजबूती से खड़े रहे। टॉप 25 स्टॉक्स ऑफ एनएसई स्मॉलकैप 250 इस कैलेंडर ईयर में प़ॉजिटीव है उनकी शेयर होल्डिंग पैटर्न कितनी मजबूत होगी कि इस गिरावट में भी उनका शेयर होल्डर मार्केट बिलकुल नहीं टूटता। और ऐसी गिरावट में लॉर्ज मार्केट कैप गिरे नहीं तो वह स्टॉक काफी मजबूत माना जाता है कि उनकी ओनरशिप बहुत लॉन्ग टर्म ओनरशिप होती है तभी ऐसा होता है।


फिरोज अजीज के मुताबिक मिडकैप शेयरों में निवेश अच्छे मौके दिख रहें हैं। Q3 में मिडकैप इंडेक्स के करीब 150 शेयरों की अर्निंग ग्रोथ 22-23 फीसदी रही है।

अच्छे नतीजों वाली कंपनियों पर करें फोकस

फिरोज अजीज ने कहा इस साल निफ्टी फार्मा इंडेक्स की अर्निंग ग्रोथ 27.9 फीसदी रहना काफी बड़ी है वो भी ऐसे समय में जहां निफ्टी की अर्निंग ग्रोथ महज 9फीसदी पर रही है। हालांकि डिमांड और सप्लाई को देखें तो फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन अर्निंग ग्रोथ को देखें तो इस सेक्टर में 6-8 महीने में फिर से अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। लिहाजा अच्छे नतीजों वाली कंपनियों पर फोकस करें। आगे 1 साल में फार्मा शेयरों में अच्छी रैली देखने को मिल सकती है।

एफएमसीजी इंडेक्स में बेहतर मौके

एफएमसीजी इंडेक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर की अर्निंग ग्रोथ कुछ खास नहीं रही लेकिन बजट में रूरल डिमांड पर बढ़ा फोकस और रेपो रेट साइकिल में कटौती इस सेक्टर के लिए बेहतर साबित होगा।

मिडकैप आईटी में एवरेजिंग ना करें

आईटी शेयरों में अभी और दिक्कतें बाकी है। मिडकैप आईटी में अभी भी रीएंट्री का कोई मौका नहीं है। खासकर मिडकैप आईटी में एवरेजिंग ना करें।

Share Market: 22,300 के लेवल दिखा सकता है निफ्टी, कल इन शेयरों में शॉर्ट पोजिशन में बनेगा पैसा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।