Dr Reddy's Share Price: अमेरिका से लेकर भारतीय मार्केट तक हाहाकार, कनाडा के इस सवाल पर 5% धड़ाम हुए शेयर

Dr Reddy's Share Price: निफ्टी 50 में शामिल दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रे़ड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर आज धड़ाम हो गए। कनाडा में कंपनी को एक नोटिस मिला तो अमेरिका से लेकर भारतीय मार्केट तक निवेशकों के बीच हाहाकार मच गया। जानिए क्या है पूरा मामला, डॉ रेड्डीज को नोटिस क्यों मिला है और कंपनी इसे लेकर क्या कर रही है?

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Dr Reddy's को सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन के एब्रेविएटेड न्यू ड्रग्स सबमिशन (ANDS) के लिए कनाडा की फार्मा ड्रग्स डायरेक्टोरेट से नॉन-कंप्लाएंस नोटिस मिला है।

Dr Reddy's Share Price: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) इंजेक्शन को मंजूरी मिलने में देरी पर अमेरिका से लेकर घरेलू स्टॉक मार्केट तक निवेशकों में हाहाकार मच गया। कंपनी को इस इंजेक्शन के एब्रेविएटेड न्यू ड्रग्स सबमिशन (ANDS) को लेकर कनाडा की फार्मा ड्रग्स डायरेक्टोरेट से नॉन-कंप्लॉएंस का नोटिस मिला है। इस नोटिस के चलते पहले तो अमेरिकी मार्केट में इसका एडीआर (अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स) 8% टूट गया, फिर भारतीय मार्केट में डॉ रेड्डीज का शेयर 5% से अधिक टूट गया। आज बीएसई पर यह 4.03% की गिरावट के साथ ₹1202.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.67% की फिसलन के साथ ₹1181.60 तक आ गया था। इस साल की शुरुआत में 8 जनवरी 2025 को यह एक साल के हाई ₹1404.60 पर था जिससे तीन ही महीने में 26.96% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1404.60 पर आ गया था।

क्या है पूरा मामला?

डॉ रेड्डीज को सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन के एब्रेविएटेड न्यू ड्रग्स सबमिशन (ANDS) के लिए कनाडा की फार्मा ड्रग्स डायरेक्टोरेट से नॉन-कंप्लाएंस नोटिस मिला है। एएनडीएस का मतलब है कि किसी जेनेरिक दवा को रिव्यू और अप्रूवल के लिए दवा नियामक के पास आवेदन किया गया है और इसमें जरूरी आंकड़े भी होते हैं। अब कनाडा की दवा नियामक ने डॉ रेड्डीज से इसे लेकर अतिरिक्त जानकारियां मांगी है और कुछ खास डिटेल्स पर सफाई भी मांगी है। इसे लेकर डॉ रेड्डीज का कहना है कि यह नियमत समय के भीतर इसे लेकर अपना जवाब भेजेगी। फार्मा कंपनी का कहना है कि इसे अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी, सेफ्टी और कंपेयरिबिलिटी पर पूरा भरोसा है और इसे कनाडा और दुनिया के दूसरे बाजारों में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।


दूसरी तिमाही के कारोबारी नतीजे के दौरान कंपनी ने कहा था कि सेमाग्लूटाइड का पेटेंट जनवरी 2026 में खत्म हो रहा है। मैनेजमेंट का मानना है कि कनाडा का मार्केट काफी प्रतिस्पर्धा वाला होने वाला है और सेमाग्लूटाइड की सीधे या साझेदारी के जरिए एक से डेढ़ साल में 87 देशों तक पहुंच सकता है। इस दवा के लिए कनाडा के बाहर डॉ रेड्डीज के लिए अहम बाजार भारत, ब्राजील और टर्की हैं। मैनेजेमेंट को उम्मीद है कि कनाडा के अलावा बाकी देशों की बात करें तो इसके 1.2 करोड़ पेन की खपत हो सकती है।

Dr Reddy's पर क्या है एनालिस्ट्स का रुझान?

एनालिस्ट्स का मानना है कि सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन की अभी पांच फाइलिंग और हो सकती है और अब उन्हें अन्य कंपनियों की मंजूरी के टाइमलाइन का इंतजार है। एनालिस्ट्स के मुताबिक डॉ रेड्डीज की बात करें तो 5-12 महीने की देरी हो सकती है लेकिन मंजूरी मिलने के बाद वित्त वर्ष 2027 में $10 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर ₹1580 कर दिया है। वहीं कनाडा से कम रेवेन्यू के अनुमान पर इसके EPS (प्रति शेयर कमाई) के अनुमान को भी 3%-6% घटा दिया है।

मॉर्गन स्टैनले ₹1389 के टारगेट प्राइस पर इसे लेकर ओवरवेट बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि सेमाग्लूटाइड को लेकर कंपनी कनाडा में आगे बढ़ती है तो यह वित्त वर्ष 2027 में कंपनी की कमाई को तगड़ा सपोर्ट करेगी। वहीं दूसरी तरफ सिटी ने ₹990 के टारगेट प्राइस पर इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है। इसका कहना है कि रेवलिमिड जेनेरिक के चलते होने वाली गिरावट के एडजस्ट करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि कंपनी की उलझी हुई पाइपलाइन आश्चर्यजनक रूप से नकारात्मक है।

Dr Reddy's Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 7% बढ़कर ₹1,347 करोड़ रहा, उम्मीदों से कमजोर प्रदर्शन

Groww IPO की ओपनिंग 4 नवंबर को, ₹6632 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश; प्राइस बैंड सेट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।