Credit Cards

घरेलू फैक्टर के चलते बाजार में दिखा दबाव, अच्छे अर्निंग्स के आधार पर चलेंगे शेयर- गुरमीत चड्ढा

घरेलू फैक्टर के चलते भी बाजार पर दबाव है। ये कहना है Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा का। अच्छे अर्निंग्स के आधार पर भी शेयर चलेंगे। बाजार में पिछले 2-3 सालों में आसानी से रिटर्न बने है।

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 8:26 AM
Story continues below Advertisement
गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग, फार्मा CDMO स्पेस जैसे सेक्टर काफी अच्छे लग रहे है।

घरेलू फैक्टर के चलते भी बाजार पर दबाव है। ये कहना है Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा का। सीएनबीसी-आवाज के साथ बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि अच्छे अर्निंग्स के आधार पर भी शेयर चलेंगे। बाजार में पिछले 2-3 सालों में आसानी से रिटर्न बने है, लेकिन 2025 में रिटर्न बनाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। मार्केट का फोकस नाम पर नहीं, परफॉर्मेंस पर है।

फार्मा CDMO स्पेस में हैं मौके

गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग, फार्मा CDMO स्पेस जैसे सेक्टर काफी अच्छे लग रहे है। फार्मा CDMO अगले 5-6 सालों में अच्छा परफॉर्म करते नजर आएगे।फार्मा CDMO स्पेस में निवेश के काफी मौके हैं। LAURUS LAB, NEULAND LAB का शेयर इस स्पेस में काफी अच्छा लग रहा है।


भारती एयरटेल, तेजस नेटवर्क टेलीकॉम में हैं पसंद

टेलीकॉम कंपनी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगला ग्रोथ फीवर वाईफाई सेगमेंट लगता है क्योंकि सवा दो सौ घरों में वाईफाई कनेक्शन है। भारत में 23-24 करोड़ हाउसहोल्ड है। मंथली सब्सक्रिप्शन में जैसे-जैसे कमी आएगी। ये स्पेस बहुत तेजी से ग्रो करेगी। टेलीकॉम सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। इस सेक्टर में भारती एयरटेल (Bharti Airtel)काफी पसंद है। कंपनी का मोबिलिटी बिजनेस काफी अच्छे से ग्रो कर रहा है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की पूरे वैल्यू चैन में भी काफी बुलिश है। तेजस नेटवर्क का शेयर भी हमें काफी पसंद है।

क्विक कॉर्मस सेक्टर पसंद

क्विक कॉर्मस सेगमेंट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेजॉन के मार्केट में उतरने से इस सेक्टर पर थोड़ा वॉच फूल (नजर रखना) होगा। हालांकि ये पूरा सेक्टर हमें पसंद है जिसके चलते स्विंगी में हमारी पोजिशन है, लेकिन ZOMATO इस सेगमेंट में हमारी पसंदीदा शेयर है।

गुरमीत चड्ढा की टॉप पिक्स

LAURUS LAB, NEULAND LAB, FDC, MANKIND PHARMA, Bharti Airtel, TEJAS, ZOMATO, CAMS, Motilal Oswal जैसे शेयर काफी अच्छे लग रहे है और ये हमारी टॉप पिक्स है।

Naveen Kulkarni Multibagger Stock Picks: फरवरी-मार्च तक बाजार में बढ़ सकती है तेजी, ये सेक्टर मचाएंगे धमाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 14, 2024 8:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।