Easy Trip Planners listing: बाजार में आज एक और शेयर की लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर Easy Trip का शेयर करीब 13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 212 रुपए पर लिस्ट हुआ है जबकि इसका इश्यू प्राइस 187 रुपए प्रति शेयर था।

Easy Trip Planners listing: बाजार में आज एक और शेयर की लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर Easy Trip का शेयर करीब 13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 212 रुपए पर लिस्ट हुआ है जबकि इसका इश्यू प्राइस 187 रुपए प्रति शेयर था।
बता दें कि दिल्ली की ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 मार्च को खुला था और 10 मार्च को बंद हुआ था। कंपनी ने इस इश्यू से 510 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस IPO का प्राइस बैंड 186-187 रुपए प्रति शेयर था।
कंपनी का ये इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS)था। इस ऑफर के पहले कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी इसके प्रमोटरों की थी। प्रमोटर्स निशांत पिट्टी और रिकांत पिट्टी ने 255-255 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। इस इश्यू के बाद कंपनी में इनकी हिस्सेदारी घटकर 75 फीसदी रह गई है।
दिसंबर 2020 तक खत्म 9 महीनों में बुकिंग वॉल्यूम के लिहाज से Easy Trip भारत की दूसरी और फिस्कल ईयर 2020 में ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू के हिसाब से तीसरी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (OTA)है। भारत में कंपनी का मार्केट शेयर 4.6 फीसदी है।
Easy Trip Planners ट्रैवल, प्रोडक्ट और सर्विस का एंड -टू-एंड ट्रैवल सोल्यूशन उपलब्ध कराती है। इसमें एयरलाइंस टिकट, रेल टिकट , बस टिकट, टैक्सी सेवाएं, एन्सेलरी वैल्यू एडेड सेवाएं जैसे ट्रैवल इंश्योरेंस, वीजा प्रोसेसिंग और दूसरी गतिविधियों के लिए टिकट उपलब्ध करवाना शामिल है।
मार्च 2020 तक कंपनी के साथ देश के लगभग सभी बड़े शहरों के 55,981 ट्रैवल एजेंट रजिस्टर्ड थे। CRISIL की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी ट्रैवल एजेंसियों से तुलना करें तो Easy Trip Planners के पास देश में सबसे बड़ा ट्रैवल एजेंटो का नेटवर्क है। इसके अलावा यह भी बताते चले कि दिसंबर में कंपनी के साथ रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटो की संख्या बढ़कर 59,274 हो गई है। CRISIL की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने स्थापना के बाद से ही लगातार मुनाफे में है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।