Economy Shocker Market Impact: खराब खबर पर भी चला बाजार, Recovery के असली क्या है संकेत, आज कहां जाएगा बाजार?

अनुज सिंघल ने कहा कि अब इस बाजार का बेसिक टेक्सचर वापस सुधर रहा है। जबतक निफ्टी higher low बना रहा है तबतक गिरावट में खरीदारी करें। अगर पिछले दिन का निचला स्तर इंट्राडे में टूटा तभी टेक्सचर बदलेगा। अब इस बाजार में सख्त SL के साथ लॉन्ग लेकर जाएं। ये बाजार अभी भी काफी नेट शॉर्ट है

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,050-24,100 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,950-24,050 पर है।

Economy Shocker Market Impact:बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बाजार का कल का टेक्सचर classical bull मार्केट वाला था। कल खराब खबर पर बड़े गैपडाउन के बाद बाजार चला। बाजार ने स्क्रीन पर तेजी दिखाई, दिन के शिखर पर बंद हुआ। एक बार फिर निफ्टी ने higher low बनाया।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि ये बाजार अब खराब खबर पर गिरना नहीं चाहता । कल की market breadth बहुत शानदार थी। मिडकैप, स्मॉलकैप में अब खरीदारी लौटी है। आज बाजार के लिए एक और खराब खबर है। GST वाली खबर अगर सही आई तो सेटिमेंट निगेटिव होगा। अगर बाजार ने इसे भी नजरअंदाज कर दिया बड़ा पॉजिटिव होगा।

GST खबर का बाजार पर असर?


ITC का निफ्टी पर 4% का वेटेज है। सीधा असर ITC पर होगा लेकिन इसका indirect असर भी है। 35% टैक्स लगना एक बहुत बड़ा regressive कदम होगा। अगर SIN गुड्स पर भी कुछ हो बाजार इसे पसंद नहीं करेगा। बेहतर है कि बाकी प्रोडक्ट्स को 28% से नीचे लाया जाए।

बाजार का क्या है बेसिक टेक्सचर?

अनुज सिंघल ने कहा कि अब इस बाजार का बेसिक टेक्सचर वापस सुधर रहा है। जबतक निफ्टी higher low बना रहा है तबतक गिरावट में खरीदारी करें। अगर पिछले दिन का निचला स्तर इंट्राडे में टूटा तभी टेक्सचर बदलेगा। अब इस बाजार में सख्त SL के साथ लॉन्ग लेकर जाएं। ये बाजार अभी भी काफी नेट शॉर्ट है। बाजार के सभी बड़े स्तंभों ने गिरना बंद कर दिया है। आज पहले घंटे GST की खबर पर रिएक्शन आने दें। पहले घंटे के बाद अगर मजबूती दिखे तो लॉन्ग हो जाएं।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,050-24,100 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,950-24,050 पर है। पहला रजिस्टेंस 24,350-24,400 पर है। 24,400 के ऊपर 24,500 तक की तेजी संभव है। अगला कंसेशन जोन- 24,500-24,600 पर है। शुरुआती 15-30 मिनट इंतजार करें। अगर 24,200 होल्ड हो रहा है तो लॉन्ग करें और 24,100 का स्टॉपलॉस लगाए। 24,350 फेल हुआ तो बेचें, स्टॉपलॉस 24,400 पर लगाए।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 51,800-52,000 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 51,500-51,600 पर है। पहला रजिस्टेंस 52,200-52,400 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 52,500-52,800 पर है। शुरुआती 15-30 मिनट इंतजार करें। 51,900 होल्ड हुआ तो लॉन्ग करें, स्टॉपलॉस 51,800 पर लगाए।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी -बैंक निफ्टी में नुकसान से हैं बचना तो इन लेवल्स पर रखें नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।