Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर आज ईडी की कार्रवाई का असर दिखा। ईडी ने इस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि लंबे समय से अटका मामला अब जारी खत्म हुआ। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 64.22 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.42 फीसदी टूटकर 63.90 रुपये के भाव तक आ गया था। हालांकि इस महीने की बात करें तो अब तक यह डेढ़ फीसदी से अधिक पॉजिटिव में है।
