Edelweiss Securities की इस लॉर्जकैप महारात्ना स्टॉक में खरीद की सलाह, 12 महीने में छु सकता है 210 रुपये का स्तर

Edelweiss Securities ने कोल इंडिया पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नवंबर 2021 में कंपनी का कोल उत्पादन तिमाही आधार पर 4.3 फीसदी और सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़ा है।

अपडेटेड Dec 04, 2021 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक 156 रुपये के अपने वर्तमान स्तर से 12 महीनों में 210 रुपये का लेवल छुता नजर आ सकता है।

Edelweiss Securities ने कोल इंडिया के शेयरों में 210 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक 156 रुपये के अपने वर्तमान स्तर से 12 महीनों में 210 रुपये का लेवल छुता नजर आ सकता है।

सरकारी कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिडेट दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। कोल इंडिया एक महारात्ना कंपनी है। इसकी 7 मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट वेचर है। जिनमें Eastern Coalfields Limited (ECL), Bharat Coking Coal Limited (BCCL), Central Coalfields Limited (CCL), Western Coalfields Limited (WCL) जैसे नाम शामिल है।

Cryptocurrency Prices today: क्रिप्टो मार्केट में गिरावट के बावजूद, Gifto में आई 54% की तेजी


Edelweiss Securities ने कोल इंडिया पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नवंबर 2021 में कंपनी का कोल उत्पादन तिमाही आधार पर 4.3 फीसदी और सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़ा है। नवंबर में इसका प्रोडक्शन रेट 1.79 MT प्रति दिन था। जो अब तक का सबसे उच्च स्तर था। कोयले की मांग में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। जिसके चलते कंपनी की ऑफटेक रेट 1.89 प्रति दिन के जोरदार लेवल पर रही है।

कंपनी उत्पादन बढ़ाने पर लगातार फोकस कर रही है। जिसको देखते हुए उम्मीद हैकि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की ऑफटेक सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त के साथ 645 MT पर रहेगी। आगे बिक्री में बढ़ोतरी और ई-ऑक्शन में तेजी का भी फायदा मिलता दिखेगा।

बता दें कि शुक्रवार के कारोबार में एनएसई पर यह शेयर 0.45 रुपये यानी (0.28%) की बढ़त के साथ 159.75 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 0.55 रुपये यानी (0.35%) की बढ़त के साथ159.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 04, 2021 1:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।